रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
       मौजूदा हालात में घर में रह रहे विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के साथ-साथ कलात्मक गतिविधियों  में भाग लेना भी जरूरी है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय में ऑनलाइन एकल नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की  

जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और विद्यालय ने आकर्षक राशि पुरस्कार देकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया l यह प्रतियोगिता कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के छात्राओं के लिए आयोजित की गई जिसमें प्रत्येक कक्षा को अलग-अलग डांस स्टाइल दिए गए जैसे- डिस्को, फोक,सेमी क्लासिकल,वेस्टर्न l वैसे तो प्रत्येक कक्षा में से तीन तीन विजेताओं का चयन होना था 

लेकिन छात्राओं के प्रस्तुतीकरण को देखकर विद्यालय के मैनेजर अजय गोयल व प्रधानाचार्य पूनम शर्मा ने पुरस्कारों की संख्या बढ़ा दी l प्रथम पुरस्कार विजेता को 2500/- द्वितीय को 1500/- तृतीय को 1000/- रुपए नगद राशि पुरस्कार दिया जाएगा l 

निर्णायक मंडल में रीना अग्रवाल,दीपिका अग्रवाल,सीमा गुप्ता, रचना वार्ष्णेय रही l कक्षा 6 में प्रथम वानिका, द्वितीय वंशिका, तृतीय रितिका और सिद्धि कक्षा सातवीं में प्रथम अनन्या, द्वितीय खुशी , तृतीय अवनी ,प्रियंका और विधि ,कक्षा आठवीं में प्रथम तृषा, द्वितीय कनक ,तीसरे स्थान पर डॉली ,प्रतिभा और सना, कक्षा 9वी में प्रथम तान्या ,द्वितीय युक्ता ,तृतीय प्राची, कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान पर अंशिका द्वितीय स्थान पर निधि तृतीय स्थान पर दीपिका रही l विद्यालय के मैनेजर अजय गोयल व प्रधानाचार्य पूनम शर्मा ने सभी विजेताओं और प्रतियोगियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी l
Previous Post Next Post