रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
       हापुड रोड़ स्थित इंस्टीयूट ऑफ इंजीनियरिंग कालेज के चेयरमैन एंव शिक्षाविद् समाजसेवी आंनद प्रकाश को केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय बाल भवन के वाइस प्रेसीडेंट पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। उन्हें इस पद पर मनोनयन होने पर व्यापारी संगठनों विहिप व भाजपा एवं वैश्य समाज के लोगों ने बधाई दी है। राजनगर सैक्टर दो निवासी आनंद प्रकाश 11 साल विहिप के जिलाध्यक्ष पद पर रहे। वर्ष 1985 से95 तक भाजपा केमहानगरकोषाध्यक्ष पद पर तथा आरएसएस व जनसंघ से उनका पुराना नाता रहा है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के साथ ही राम मंदिर आंदोलन के दौर में उनके आवास पर हिंदूवादी नेता प्रवीण तोगडिया,अशोक सिंघल,आचार्य राजकुमार भी आये थे। उनके इस पद पर नवाजे जाने पर व्यापारी नेता अशोक चावला, गोपीचंद, आलोक मित्तल, लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष अतुल जैन आदि थे।
Previous Post Next Post