रिपोर्ट :- गजेंद्र रावत


गाजियाबाद :-
      30वें वैश्य वैवाहिक परिचय सम्मेलन के शिविर के कार्यालय का शुक्रवार को विधिवत उद्घाटन राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल ने फीता काटकर किया। यह शिविर कार्यालय अग्रसेन भवन लोहिया नगर के सामने पटेल नगर सामुदायिक केंद्र के समीप बनाया गया है। 

सांसद अनिल अग्रवाल ने कहा कि समिति द्वारा लगातार इतने लम्बे समय से वैश्य परिचय सम्मेलन कराया जाना वास्तव में एक सराहनीय कार्य है। स्वागत अध्यक्ष अजय गुप्ता ने प्रत्याशी युवक-युवतियों व अभिभावकों से परिचय सम्मेलन के दौरान आॅनलाइन जुड़े रहने को सतत व शक्ल अधिकार बताया। अध्यक्ष सुभाष गर्ग ने सभी अभिभावकों से 5 अक्टूबर तक अपने विवाह योग्य पुत्र व पुत्री का पंजीकरण कराने की अपील की। संस्थापक अध्यक्ष वी के अग्रवाल ने बताया कि इस बार कोरोना संक्रमण के कारण 11 अक्टूबर को समिति के प्रमुख पदाधिकारियों के द्वारा परिचय पुस्तिका व सीडी का विमोचन होगा। 

कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर चेयरमैन अरुण गर्ग, अध्यक्ष सुभाष गर्ग (आरडी स्टील), महामंत्री राजीव मोहन (साठे ग्रुप), स्वागत अध्यक्ष अजय गुप्ता (गार्डन एनक्लेव), मुख्य संरक्षक संजीव गुप्ता (समरकूल), बीआर गुप्ता, वेद प्रकाश गर्ग, देवेन्द्र हितकारी, लोकेश सिंघल, हरीश मोहन गर्ग, डॉक्टर आरके सिंघल, पवन गोयल, अनुराग अग्रवाल, राकेश मित्तल, एम एस अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, यू एस गर्ग, ममता गुप्ता, बेदी राम गुप्ता, प्रभा गोयल, वी के सिंधल, डीके मित्तल, पूजा गुप्ता, बुध गोपाल गोयल, आर पी बंसल, अजय अग्रवाल, प्रदीप गर्ग, राकेश गर्ग, डॉक्टर ओपी अग्रवाल, संदीप सिंघल, डॉक्टर राजेश गुप्ता, के के सिंघल, विपुल अग्रवाल आदि वैश्य बंधु उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post