कोरोना वायरस कर रहा है पूरे विश्व का शिकार, पर भारतवासी मिलकर करेंगे इसका विनाश, "ख्वाहिशों" से नहीं "गिरते" हैं "फूल" झोली में, "कर्म" की "साख" को "हिलाना" होगा, कुछ नहीं होगा, "कोसने" से, "अंधेरे" को अपने से कर दिया खुद जलाना होगा◼


रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
        आखिर चीन अपने ही जाल में चौतरफा तरफ से घिर गया है, और बुरी तरह बौखला गया है, उसके जासूस देश के जाने-माने नेताओं के, और बिजनेस मैंनो की जासूसी कर रहे हैं, उसे पता लग गया है कि, वह भारत पर सीधे-सीधे विजय नहीं प्राप्त कर सकता, भारतीय जवानों के हौसले इतने बुलंद हैं, कि वह उनके आगे टिक नहीं पाएगा, जरा भी चालबाजी चीन के लिए बहुत घातक सिद्ध होगी, 

समाज सेवी अजय गुप्ता ने बताया आज देश में 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया गया, कोरोना का प्रकोप रुकने का नाम नहीं ले रहा, आज हमारे भूतपूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, वर्तमान में राज्यपाल कल्याण सिंह कोरोना की चपेट में आ गए, रोजाना की तरह देश में प्रतिदिन 80-- 90 हजार लोग प्रतिदिन कोरोना की चपेट में आ रहे हैं, जो एक बहुत ही चिंताजनक विषय बना हुआ है, हमें सबको मिलकर कोई रास्ता निकालना पड़ेगा, आज कोरोना वायरस पूरे विश्व में अपना शिकार कर रहा है, पर हम भारतवासी ही मिलकर इस का विनाश करेंगे, ख्वाहिशों से नहीं गिरते हैं, फूल झोली में, उसके लिए कर्म की साख को हिलाना पड़ता है, अंधेरे को कोसने से कुछ नहीं होगा, अपने हिस्से का दिया खुद जलाना होगा, इसलिए हमें खुद सावधानी बरतनी है, और सोशल डिस्टेंसिंग, एवं मास्क और दो गज की दूरी का फासला रखते हुए, हमें अभी यह सफर तय करना है, ऐसी भी क्या मजबूरी है, जो जिंदगी से ज्यादा जरूरी है, इसलिए सावधानी बर्तीय, घर पर रहिए, घर से बाहर निकलते वक्त पूरी सावधानी करनी है हमको, जिसे कोरोना वायरस आप पर हावी न हो सके, और आपके और आपके परिवार को अपनी चपेट में न ले सके, इसलिए पूरी सावधानी बरतते हुए, हमें अपने जीवन को बचाते हुए अपनी दिनचर्या को पूरा करना है, और सरकार का साथ देना है, 

जय हिंद--- 

अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल
Previous Post Next Post