रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
         कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में हिन्दी पखवाड़े का आयोजन किया गया I बटालियन के मीडिया प्रभारी वसंत पावडे ने बताया कि 1 सितंबर से 13 सितंबर तक हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें हिन्दी में प्रश्नोत्तरी, निबंध, कविता लेखन, श्रुति लेखन, भाषण, वाद विवाद, टंकण, टिप्पणी एवं मसौदा इत्यादि प्रतियोगिता कराई गई I 

इसके अतिरिक्त अहिन्दी भाषाओं के कर्मियों के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया I आज हिन्दी दिवस के उपलक्ष पर इन प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय व तृतीय रहे प्रतिभागियों के लिए डॉ जेके पांडेय, सीएमओ (एस जी) द्वारा नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया I

बटालियन कमांडेंट पीके श्रीवास्तव ने हिन्दी की उत्पत्ति एवं महत्व के विशेषताओं के बारे में बताते हुए कहा कि हम सब मिलकर यह संकल्प ले की हम अपना अधिक से अधिक सरकारी कामकाज हिन्दी में करें तथा सरल एवं सुबोध शब्दों का ही प्रयोग करें I एनडीआरएफ में सभी स्तर पर हम राजभाषा हिन्दी का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करें I उन्होंने कहा कि हिन्दी केवल भाषा मात्र नहीं अपितु राष्ट्र के अस्मिता का प्रतीक है I 

इस अवसर पर डिप्टी कमांडेंट आदित्य प्रताप सिंह, राजकमल मलिक, असिस्टेंट कमांडेंट पंकज मिश्रा समेत सूबेदार मेजर बृजेश सिंह एवं बटालियन के जवान उपस्थित रहे I
Previous Post Next Post