वक्ताओं की ताकत भाषा, लेखक का अभिमान हैं भाषा, भाषाओं के शीर्ष पर बैठी, मेरी प्यारी हिंदी भाषा


रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
        हिंदी दिवस के कार्यक्रम के उपलक्ष में ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ पूनम सिंह ने स्तुति वंदना के साथ  किया । ऑनलाइन जूम पर हिंदी दिवस के उपलक्ष में "हिंदी हिंदुस्तान" कार्यक्रम अमर उजाला, हिंदी भवन गाजियाबाद, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन एवं भारत विकास परिषद वैशाली निवेदिता के संयुक्त तत्वाधान में चर्चा परिचर्चा एवं अंतर्राष्ट्रीय कवियों द्वारा शानदार कवि सम्मेलन आयोजित किया गया 
जिसमें अंतरराष्ट्रीय कविगण डॉ कुंवर बेचैन, कृष्ण मित्र, डॉ विष्णु सक्सेना, श्रीमती अंजू जैन ने अपने अपने अद्भुत कविता पाठ से हिंदी के सम्मान की रक्षा के लिए कई कविताएं प्रस्तुत की  अंतर्राष्ट्रीय कवियों की कविताओं ने कार्यक्रम को खुशनुमा बना दिया 
अंजू जैन द्वारा सरस्वती वंदना एवं काव्य पाठ किया गया डॉ विष्णु सक्सेना की रेत पर नाम लिखने से क्या फायदा कविता  को श्रोताओं द्वारा बहुत सराहा गया कृष्ण मित्र ने भी कार्यक्रम की शुरुआत में कविता पाठ किया कुंवर बेचैन की कविता पाठ अद्भुत थी
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री चेयरमैन बीस सूत्रीय कार्यक्रम नरेश बंसल, प्रोफेसर रूप किशोर शास्त्री वाइस चांसलर गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी, गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति एवं नेट परीक्षा भारत के चेयरमैन प्रोफेसर के के अग्रवाल, विपुल गोयल पूर्व कैबिनेट मंत्री, डॉ अनिल अग्रवाल सांसद राज्यसभा, कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश, अतुल गर्ग स्वास्थ्य राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश, सुरेश जैन राष्ट्रीय संगठन मंत्री भारत विकास परिषद,अमर उजाला से नितिन यादव, हिन्दी भवन समिति गाजियाबाद से ललित जायसवाल-अध्यक्ष, सुभाष गर्ग महामंत्री, आर के जैन, अनिल गर्ग, रविकांत गर्ग अध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड, अशोक गोयल- उपाध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड, सुरेंद्र गुप्ता कार्यकारिणी सदस्य दीपक मित्तल कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजेश गुप्ता चंचल प्रधान महामंत्री आई.वी.एफ, मेजर सुशील गोयल ने अपने वक्तव्य रखते हुए सभी मंत्री गण एवं शिक्षाविदों ने हिंदी के बोलचाल एवं लिखित पर जोर दिया कहा कि 1 दिन हिंदी दिवस मना कर हम अपनी जिम्मेदारी पूरी नहीं कर सकते नानक चंद गोयल ने कहा की हिंदी में हस्ताक्षर करने की आदत बनाने पर दिया अनिल अग्रवाल सांवरिया ने कहा अंग्रेजों ने अपनी अंग्रेजी भाषा को पूरे विश्व में स्थान दिया है किंतु हिंदुस्तान में हिंदी भाषा को उतना सम्मान नहीं मिल रहा है

रजनीश बंसल ने अपने विचार रखते हुए कहां हिंदी हमारी मन के भावनाओं की अभिव्यक्ति है हम आपसी बोलचाल व सामान्य जीवन मे जब हिंदी अपनाते व प्रयोग करते है तो एक अलग ही अपनापन, अधिकार व सरलता झलकती है

सुनील वार्ष्णेय ने हिंदी अपनाने पर जोर दिया वही अजय गुप्ता ने सभी कवियों को उपहार देकर सम्मानित किया सीमा गोयल ने कहां हिंदी हमारा अभिमान है हेमंत सिंघल ने सफल कार्यक्रम की बधाई दी देवेंदर हितकारी ने भी कार्यक्रम को काफी सराहा 

कार्यक्रम की संचालिका एवं संयोजिका डॉ सपना बंसल ने अपने विचार रखते हुए कहा हिंदी मेरा मान अभिमान और सम्मान है कार्यक्रम का समापन नानक चंद गोयल एवं अनिल अग्रवाल सांवरिया ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए किया और कहा भविष्य में भी ऐसे आयोजन किए जाएंगे 

इस अवसर पर मुख्य रूप से ममता शर्मा, मधु स्वामी, पूनम गोयल, रमा गुप्ता, आभा जिंदल, इन्दु वार्ष्णेय, अनीता जैन, शैल अग्रवाल, पूजा, संजीव रस्तोगी, शिव गुप्ता, नानक चंद गोयल, अनिल जैन, शिव मित्तल, अनिल अग्रवाल सांवरिया, रजनीश बंसल, अजय गुप्ता, संगीता गोयल, हिमांशु लव, डॉ अनिल वशिष्ट, डॉक्टर अनिल भारद्वाज, रश्मि ओझा, प्रियंका गुप्ता, सतीश गर्ग महेंद्र् बंसल आदि उपस्थित थे 
Previous Post Next Post