मचाई है ऐसी तबाही कोरोना ने, जरा बचके रहो कोरोना से, चुपचाप घर में बैठो, सड़कों पर ज्यादा निकलो ना, अपने आप को, और परिवार को बचाओ, प्रेम भाव सब पर दिखलाओ, चार दिन की है यह जिंदगानी, आपस में लड़ के मरो-- ना, मजलूम असहाय कोई दिखे तो, उस पे भी दया करो-- ना, अमीर गरीब का भेदभाव, इस देश से तुम खत्म करो-- ना


रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
        आखिर सुशांत की मौत की राज ऐसे खुले, पूरा देश हिलकर रह गया, बड़े लोगों के का खेल, इंटरनेशनल ड्रग्स का धंधा करने वाले, ना जाने कितने लोगों का राज खुलेगा, और कितने मासूम जानो की जान बचेगी, एक कड़ी से दूसरी कड़ी मिलती चली गई, और ड्रग्स का बहुत बड़ा रैकेट देश के नागरिकों के सामने आ गया, ना जाने इसमें कितने बड़े लोग सामने आएंगे, 

समाज सेवी अजय गुप्ता ने बताया की इस जाल को खोलने के लिए हम सीबीआई, और एनसीआई का शुक्रिया अदा करते हैं, ना जाने आने वाले समय मैं इस ड्रग से कितने मासूम शिकार बनते, देश में जहां कोरोना वायरस का प्रकोप, दिन प्रतिदिन नागरिकों पर हावी होता जा रहा है, जो एक बहुत ही देश के लिए देश के नागरिकों के लिए विकट समस्या बनती जा रही है, 

मचाई ऐसी तवाई कोरोना ने,, जरा बच के रहो कोरोना से, घर में बैठो चुपचाप, घरों से ज्यादा ना निकलो, अपने और अपने आप को और परिवार को बचाओ, प्रेमभाव सब पर दिखला कर, कोरोना पर अंकुश लगाओ, क्योंकि कोरोना किसी अमीर गरीब को नहीं देख रहा, वह सब पर हावी होता जा रहा है, हमें आपस की लड़ाई में ना पड़कर, मजलूम--- असहाय कोई दिखे तो, उस पर भी दया करो, इस देश से हम लोग ही मिलकर कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकते हैं, बस हमें सावधानी बरतने की जरूरत है, सरकार और प्रशासन का साथ देते हुए, सोशल डिस्टेंस एवं मास्क और दो गज की दूरी का फासला रखते हुए, हमें अपने जीवन चर्या बनानी है, और अपने परिवार की सुरक्षा करना भी, हम लोगों का धर्म है, डॉक्टर-- नर्स और प्रशासन, हम लोगों के लिए इस समय एक भगवान का रूप बनकर, नागरिकों की सुरक्षा करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालने से नहीं हिच-- किचा रहे, हमें उनका साथ देते हुए, कोरोना से देश को आजाद करना है, कोरोना मरीजों से किसी प्रकार का भेदभाव ना करें, क्योंकि वह ग्रसित है बीमारी से, कोई अपराधी नहीं, उनकी हिम्मत बढ़ाइए, और अपनी सुरक्षा करिए, 

जय हिंद---

अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन आईवीएफ एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल
Previous Post Next Post