◼"बे" वजह घर से निकलने की जरूरत क्या है, मौत से आंख मिलाने की जरूरत क्या है, सबको मालूम है बाहर की हवा है कातिल, यूंही कातिल से उलझने की जरूरत क्या है, जिंदगी एक नेमत है, उसे संभाल के रखो, कब्रग्रहो को सजाने की जरूरत क्या है, दिल बहलाने के लिए घर में वजह है काफी, यूं ही गलियों में भटकने की जरूरत क्या है


रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
         आखिर मानवता के लिए लड़ने वाली, और ड्रग्स गैंग का पर्दाफाश करने वाली कंगना के अंगना, पर चला उद्धव सरकार का बुलडोजर, जो एक बहुत ही शर्मनाक बात है, कंगना ने बताया कि आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा भी घमंड टूटेगा, यह उद्धव सरकार के लिए एक शर्मनाक स्थिति है, 

अजय गुप्ता ने बताया कि कंगना ने जो भी पर्दाफाश किया, वह देश हित के लिए किया, ना कि अपने कोई पर्सनल हित के लिए, फिर उस पर कार्यवाही करना अच्छा नहीं है, कोरोना वायरस का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा, सरकार की लाख कोशिशों के बाद नागरिक इसको अनदेखा कर रहे हैं, प्रतिदिन शहर मैं भी कोरोना पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे अस्पतालों में अफरातफरी का माहौल बन गया है, और लोग त्रस्त हैं, घबराए हुए हैं, पर हिम्मत उनकी अभी भी बुलंद है, बस हर नागरिक को सचेत रहने की जरूरत है, कि हम कोरोना वायरस से कैसे बचे, प्रशासन के बार-बार आग्रह करने के बाद भी, बेवजह लोग घर से निकल रहे हैं, 

गुलजार साहब ने कहा है की बेवजह घर से निकलने की जरूरत क्या है, मौत से आंख मिलाने की जरूरत क्या है, सबको मालूम है बाहर की हवा है कातिल, यूं ही कब्रग्रहों को सजाने की जरूरत क्या है, जिंदगी एक नेमत है, इसको संभाल कर रखिए, अपना और अपने  परिवार की सुरक्षा करना हमारा पहला धर्म बनता है, इसलिए सरकार की दी हुई गाइड लाइन पर चलकर, हमें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, और दो गज की दुरी आपस में रखते हुए कुछ दिन और हमें हिम्मत से काम लेना है, तभी हम कोरोना वायरस पर लगाम लगा सकते हैं, क्योंकि इस वायरस का एक कीटाणु एक हाथ से अनेकों लोगों मैं पहुंच जाता है, कृपया सावधानी बरतिए, घर पर रहिए, सुरक्षित रहिए,

जय हिंद-- 

अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन आईवीएफ एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल
Previous Post Next Post