रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
         सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के द्वारा चलायी जा रही मुहिम में जिसमें एक तिमाही की फीस माफ करने की मांग, स्कूल न खुलने तक फीस का निर्धारण आॅनलाईन द्वारा दी जा रही शिक्षा के आधार पर हो, सरकारी विद्यालय जीवर्णोद्वार किया जाये। सभी निजी स्कूलों में एन0सी0आर0टी0 पाठ्यक्रत सख्ती से लागू कराये जाये व एक देश एक शिक्षा पद्धति सुनिश्चित की जाये मांगों का समर्थन करती है, साथ ही साथ सरकार द्वारा पिछले कई दिनों से भूख हड़ताल पर बैठी गाजियाबाद पेरेंटस् एसोसिएशन कि महिलाओं को बलपूर्वक धरने से उठाने व गाजियाबाद पेरेंटस् एसोसिएशन के शान्तिपूर्ण धरने को बलपूर्वक महिलाओं के साथ बदसलुकी करते हुए धरने को समाप्त कराने का सुभाष पार्टी घोष निंदा करती है। और सरकार से मांग करती है कि ऐसी तानाशाही कार्यवाही तुरन्त बंद करें और जनहित में कार्य करें।
पार्टी कार्यालय पर हुई बैठक में सर्वसमिति से सरकार के घिनौने कृत्य की निंदा की गई, निंदा प्रस्ताव पारित करने में मुख्य रुप से सतेन्द्र यादव, मुरादनगर विधानसभा प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ‘होदिया’ राजीव कुमार एडवोकेट, राजीव रैना, अनिल सिन्हा, किशन गर्ग, विनोद अकेला,पन्ना लाल प्रसाद, अभिनन्दन तिवारी, दिलीप पाण्डे, उमेश चन्द्र दीक्षित, सूरजभान सिंह एडवोकेट, सुरेश यादव एडवोकेट (पूर्व डी.जी.सी.) दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव, विरेन्द्र गुप्ता, अशोक शर्मा, मृतुन्जय कुमार, सचिन कुमार, संदीप प्रजापति, श्रीमती अर्चना शर्मा, किशन गर्ग, सन्नी, सुनील यादव, सियाराम यादव, अक्षय कुमार, राम गोपाल आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।
Previous Post Next Post