जो कभी कुछ ना बोल सके, अपना मुख न खोल सके, चलें अपनी वफादारी दिखाने, लगे नेतृत्व पर उंगली उठाने, धिक्कार है, कुछ सही तो बोलो, हमेशा बंद मुख ना खोलो, जो दुश्मन का हौसला बढ़ाएं, अपने वतन का शीश झुकाए, देश के सैनिकों पर विश्वास नहीं, शत्रु पर जीत की आस नहीं, बार-बार गुमराह करते हो, सच कहने से क्यों डरते हो

 
रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
       आज पूरा देश कोरोना वायरस, और चीन और पाकिस्तान से जूझ रहा है, वहीं देश के कुछ विपक्षी नेता यहां के नागरिकों को गुमराह करके अपनी रोटियां सेक रहे हैं, अब किसान बिल पर ही पूरे देश में कोहराम मचा रहा है, देश इस नाजुक घड़ी में, महासंग्राम से जूझ रहा है, 

अजय गुप्ता ने बताया की पहले अपना देश है, हमें उसकी तरफ देखना है, देश की समस्या अगर कोई है, तो उसको शांति के साथ उठाया जा सकता है, अभी हमारा पहला फर्ज कोरोना वायरस से मुक्ति, और चीन और पाकिस्तान का घमंड तोड़ना है, और हमारे देश के जवान तत्पर तैयार है, ना झुके हैं, ना झुकेंगे, कोरोना वायरस अपनी हार मानने को तैयार नहीं है, लगातार वे नागरिकों पर, प्रहार कर रहा है, हमें हिम्मत और सचेत से काम लेना चाहिए, प्रशासन के साथ चलकर, डॉक्टरों के साथ चलकर, इस पर अंकुश लगाना हमारी पहली जिम्मेदारी है, अब तक कोरोना आम,-- जन जीवन का बहुत नुकसान पहुंचा चुका है, हमें अब नागरिकों को जीवन से खेलने से इस को रोकना है, सोशल डिस्टेंसिंग, एवं मास्क, और दो गज का आपस में फासला रखते हुए, हमें कोरोना पर विजय पानी है, जो देश हित के लिए बहुत जरूरी है, सावधानी बरतिए,  सुरक्षित रहिए, और अपने परिवार को भी सुरक्षित रखिए, 

जय हिंद--- 

अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन आईवीएफ एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल
Previous Post Next Post