कोरोना के काल में, संकट के इस जाल में, मत खोना, अपनी नैतिकता तुम, घर पर बस रहना तुम, डॉक्टर है भगवान का रूप, हर संकट से यह रखे दूर, पुलिस है हमारी देबदूत जैसी, रहा हमें दिखा रही, भलाई है घर में रहने से ही, यही हमें समझा रही, सफाई कर्मी, समाज सेवक, सब इनके अनुयाई हैं, हमारे हित के कारण ही, सब आते करने सफाई हैं, धर्म और जात-- पात का अब तुम, किस्सा छोड़ दो, एक होकर ही जीतेंगे कोरोना से, आपस में लड़ना छोड़ दो
 

रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
         बॉर्डर पर तनाव बरकरार है, चीन अपनी चालबाजी से बाज नहीं आ रहा है, आखिर चीन शांति चाहता है या युद्ध, देश के जवान हर तरह से बिल्कुल तैयार हैं, वह ना झुके हैं, ना झुकेंगे, देश का तिरंगा हमेशा सिर उठाकर लहराया है, और हमेशा लहराएगा, चीन बुरी तरह बौखला गया है, और उसकी यह बौखलाहट उसका काल बनकर रह जाएगी, 

समाज सेवी अजय गुप्ता ने बताया की भारत अगर शांति चाहता है, मगर वह हर तरह से युद्ध के लिए भी तैयार है, अगर चीन अपनी चालबाजी से बाज नहीं आया तो, उसको अंजाम इसका भुगतना पड़ेगा, कोरोना दिन प्रतिदिन देश में, शहर में, गांव में, अपना प्रकोप बढ़ाता जा रहा है, हमें इस पर अंकुश लगाना है, हमें सावधानी बरतते हुए, डॉक्टर रूपी भगवान, पुलिस कर्मी जैसे देवदूत, सफाई कर्मी जैसे समाज सेवक, हम सब इनके अनुयाई हैं, और यह सब लोग हमारे हित के लिए ही, अपने घर बार छोड़कर, हम लोगों की सेवा करने के लिए तत्पर तैयार खड़े हैं, हमें इनका मान सम्मान करना चाहिए, और कोविड-19 पर लगाम लगाने के लिए, सोशल डिस्टेंसिंग, एवं मास्क और दो गज की दूरी का फासला हमें आपस में रखना है, और कोरोना की चेन को तोड़ने में प्रशासन का साथ देना है, अपना और अपने परिवार की सुरक्षा हम लोगों के हाथ में ही है, सारे काम जरूरी हैं, पर बचाव भी कोरोना से बहुत जरूरी है, सावधानी बरतिए और प्रशासन का साथ दीजिए, 

जय हिंद-- 

अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल
Previous Post Next Post