बड़े बुरे दौर से गुजरे हैं, जिंदगी के यह दिन, यह दौर भी गुजर जाएगा, फिर आएंगे खुशी के दिन, कुछ दिन और थाम लो, अपने पावों को घरों में, यह कोरोना वायरस भी थम जाएगा, और आया हुआ बुरा समय भी टल जाएगा


रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
        एनसीबी को सपने में भी गुमान नहीं था, की एक सुशांत के केस में पीछा करते-करते, बॉलीवुड की सफेद पाउडर मैं श्रद्धा का बंटाधार हो जाएगा, अभी तो और पता नहीं कितनी बड़ी-बड़ी मछलिया फंसेगी जाल में, एमसीबी अब उतारेगी बॉलीवुड का नशा,  चीन और पाकिस्तान का भी मगरूर टूटेगा, दोनों की हर चाल का जवाब है, भारत के जवानों के पास: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

समाज सेवी अजय गुप्ता ने बताया चीन अब बुरी तरह घबराया हुआ है, और उसके तानाशाही का अंत निकट आने वाला है, कल मंदिर जैसे संसद भवन में, अजारखता फैलाने वाले सांसदों पर लगा बैन, उपसभापति का एक महत्वपूर्ण और देश के प्रति जागरूकता का कड़ा कदम उठाकर, देश को एक संदेश दिया, मंदिर जैसे संसद भवन का अपमान नहीं करने दिया जाएगा, कोरोना वायरस अभी अपना प्रकोप नागरिकों पर दिखाने से बाज नहीं आ रहा है, हर नागरिक का फर्ज है, वह सरकार का और प्रशासन का साथ देते हुए, कोविड-19 पर अंकुश लगाएं, जिससे कोविड-19 से देश में आई हुई तबाही रोकी जा सके, हमें सरकार का साथ देते हुए, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, और आपस में दो गज की दूरी का फासला रखते हुए, इसकी चैन को तोड़ना है, बड़े बुरे दौर से गुजरे हैं, जिंदगी के यह दिन, यह दौर भी गुजर जाएगा, बस कुछ दिन और थाम लो, अपने कदमों को घरों में, यह कोरोना वायरस भी थम जाएगा, इसलिए हमको सचेत होना है, लापरवाही ना दिखाते हुए कोरोना वायरस पर विजय हासिल करके, देश के सम्मान को बढ़ाना है, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए, सावधानी बरतिए, अपने और अपने परिवार का बचाव करें, 

जय हिंद--- 

अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल
Previous Post Next Post