रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        हाल ही में वाणिज्य कर विभाग द्वारा एक आदेश पारित किया गया है, जिसके अनुसार 10 करोड़ से अधिक सालाना टर्नओवर वाले व्यापारियों के यहां वाणिज्य कर विभाग प्रतिमाह 10 व्यापारियों के यहां जांच हेतु आएगे और जांच करेंगे।

इस संबंध में गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल की और से डॉ. अतुल कुमार जैन अध्यक्ष ने सभी लोहा व्यापारियों की और से आयुक्त वाणिज्यकर लखनऊ और अपर आयुक्त वाणिज्य कर विभाग गाजियाबाद को पत्र लिखकर प्रार्थना की है कि क्योंकि आजकल जीएसटी लागू होने के कारण संपूर्ण डाटा ऑनलाइन उपलब्ध रहता है जब चाहे जिस फर्म की जांच वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी कार्यालय में बैठे-बैठे ही कर सकते हैं ।

अतः इस तरह से जांच के आदेश से व्यापारियों में भ्रम की स्थिति पैदा होगी और अनावश्यक रूप से व्यापारियों के उत्पीड़न की भी संभावना बढ़ेगी । अतः एक पत्र जो निम्नलिखित संलग्न है लिखकर विभाग के वरिष्ट अधिकारियों से इस आदेश को वापस लेने की मांग की गई है जिससे कि व्यापारी बिना किसी भय के व्यापार करते रहे।
Previous Post Next Post