जिंदगी सवारने को तो, जिंदगी पड़ी है, अभी बस वो लम्हा संभाल लो, जहां जिंदगी खड़ी है


रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
       आखरी चीन अपने चक्रव्यूह में फंस कर इतना बौखला गया है, कि आप नेपाल की शरण में जाकर, नेपाल को भारत के खिलाफ उकसा रहा है, और उसकी जमीन पर कब्जा करके, मानसरोवर में मिसाइलें तैनात कर रहा है, उससे लगता है उसकी मानसिकता कितनी त्रस्त हो गई है, नेपाल नरेश ओली को समझ नहीं आ रहा, कि चीन ओली को गोली बनाकर सटक जाएगा, और नेपाल की जनता बेमौत काल के ग्रास में चली जाएगी, 

अजय गुप्ता ने बताया रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बयान दिया है, किसी भी कीमत पर चीन की चालबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और उसका उसको मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा, हमारे सैनिक हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं, पर विपक्ष को इस समय भी राजनीति सूज रही है, ऐसा लग रहा है विपक्ष भी चीन के हाथों बिक गया है, और उसे अपने देश की चिंता नहीं है, यह एक बहुत ही चिंताजनक बात है, इधर देश में कोरोना अपना तांडव दिखाने से बाज नहीं आ रहा है, दिन प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, पर गनीमत यह है की कोरोना पीड़ित नागरिकों की  हमारे डॉक्टरों द्वारा बहुत तेजी से ठीक होने में बढ़ती जा रही है, अब नागरिक कोरोना के खौफ से उभरते जा रहे हैं, पर हमें अभी कोरोना के प्रति लापरवाही नहीं बरतनी है, और उसका मुकाबला डट कर करना है, जरा भी शक होने पर अपनी टेस्टिंग कराइए, और टेस्ट कराने में बिल्कुल भी ना घबराए, बस सोशल डिस्टेंसिंग, एवं मास्क, और दो गज की दूरी का फासला रखते हुए हम कोरोना को मात दे सकते हैं, प्रशासन का साथ दीजिए, अपने और अपने परिवार का ध्यान रखते हुए, कहीं भी जाने से पहले, मन में यह धारणा बना कर जाइए, कि हमें कोरोना के चुंगल में नहीं फसना है, सावधान रहिए, सुरक्षित रहिए, जिंदगी संवारने को तो जिंदगी पड़ी है, बस अभी वह लम्हा संभाल लो, जहां जिंदगी खड़ी है 

जय हिंद-- 

अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल
Previous Post Next Post