रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- 
        थाना खोड़ा पर 8 अक्टूबर को विनय शुक्ला निवासी मास्टर पार्क खोडा थाना खोडा जनपद गाजियाबाद द्वारा अपने पुत्र सौरभ उम्र करीब 20 वर्ष के अपहरण के संबंध में एक तहरीर दी जिस पर तत्काल रात्रि में ही मुकदमा अपराध संख्या 0588/20 धारा 364A/507 IPC पंजीकृत  कर वैधानिक कार्रवाई प्रचलित कर दी गई ।
           
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण में घटना के अनावरण व बरामदगी हेतु क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम के नेतृत्व में थाना खोड़ा पुलिस , स्वाट एवं सर्विलांस की पांच टीमें बनाई गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । 
          
इसी क्रम में उक्त टीमों द्वारा विवेचना से संकलित किए गए साक्ष्य इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस एवं प्रकाश में आए तथ्यों व सबूतों के आधार पर अभियुक्तों व अपहृत के नवनीत नगर खोड़ा में होने की जानकारी मिली ।  सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर घर के अंदर से अपहृत सौरभ को हाथ पैर व मुंह पर टेप लगी हालत में बरामद किया । तथा मौके से पांच अभियुक्त गण को गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस,एक चाकू घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन, हाथ पैर बांधने की रस्सी, सेलो टेप आदि बरामद हुआ है।

पूछताछ का विवरण

अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया कि सौरभ के दोस्त हर्षित ठाकुर द्वारा सौरभ को किसी लड़की से मिलवाने का झांसा देकर उसके घर से मोटरसाइकिल पर बुलाकर लाया और उसने नवनीत नगर में हमारे पास सौरभ को आकर छोड़ा जहां हम सभी ने मिलकर सौरभ को हाथ पैर बांधकर बंधक बना लिया और सौरभ के मोबाइल से ही आसिफ ने उसके घर 15 लाख रुपए की फिरौती मांगने का फोन किया । तथा रिजवान ने बंधक बनाकर अपने फोन से सौरभ की वीडियो बनाई थी । अभियुक्तगण ने बताया कि  इन पैसों से हमने अपने नाजायज शौक पूरा करने की योजना बनाई थी । अभियुक्तगण को हिरासत में लेकर अन्य पूछताछ जारी है ।

नाम पता हिरासत में लिए गए अभियुक्त

1- आसिफ पुत्र फईम निवासी ग्राम व थाना धौलाना हापुड़
2-रिजवान पुत्र असगर निवासी ग्राम झाझर थाना ककोड़ बुलंदशहर
3-संजय पुत्र महेंद्र निवासी उपरोक्त
4-सुधीर पुत्र ओमप्रकाश उर्फ पप्पू निवासी उपरोक्त
5-हर्षित ठाकुर पुत्र सुरेश निवासी गंगा विहार थाना खोड़ा


1-घटना में प्रयुक्त 03 मोबाइल फोन
2-एक अदद तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस
3-एक अदद चाकू नाजायज
4-हाथ पैर बांधने की रस्सी व सेलो टेप
5-अभियुक्त गण के कब्जे से अपहृत किया गया सौरभ

गिरफ्तार करने वाली टीम

1-निरीक्षक श्री नीरज कुमार प्रभारी थाना खोड़ा मय पुलिस टीम
2-निरीक्षक श्री संजय पांडे प्रभारी स्वाट मय पुलिस टीम
3-निरीक्षक श्री लक्ष्मण वर्मा प्रभारी सर्विलांस सेल मय पुलिस टीम
4-उप निरीक्षक श्री वीरेंद्र कुमार 
5-उप निरीक्षक श्री अरुण कुमार मिश्रा अपराध शाखा 
6-उप निरीक्षक श्री नरेंद्र कुमार सर्विलांस सेल पुलिस अधीक्षक नगर  
7-हेड का0  989  राजेंद्र सिंह  
8-का0 868 मोनू  कुमार  
9-का0  2198 खुर्शीद 
10-का0 3502 नसीम 
11- का0 3076 अखिलेश 
12- का0 1094 ललित कुमार
13-का01075 विमल कुमार 
14-का0 2089 संजय 
15-का0 134 पुष्पेंद्र सिंह

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद द्वारा 20 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गयी है
Previous Post Next Post