रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        बार एसोसिएशन का चुनाव सात नवंबर को कराया जाएगा। चुनाव अधिकारी सुनील दत्त त्यागी ने चुनाव के तिथि की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि बार एसोसिएशन कार्यकारिणी का कार्यकाल 11 जुलाई को समाप्त हो गया था। कोरोना काल की वजह से चुनाव की तारीख घोषित नहीं की जा सकी थी। चुनाव कराने के लिए अधिवक्ताओं की वोटर लिस्ट तैयार कर बार एसोसिएशन के सभागार के बाहर चस्पा कर दी गई है। 

चुनाव अधिकारी ने बताया कि चुनाव से संबंधित अन्य कार्यक्रम 27 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। चुनाव की तारीख घोषित किए जाने के बाद अध्यक्ष और सचिव पद के दावेदारों ने अपनी किस्मत आजमाना शुरू कर दिया है। पिछले दो महीने से चुनाव प्रक्रिया बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश और बार काउंसिल ऑफ इंडिया के बीच उलझा हुआ था। अब बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने चुनाव कराने का आदेश मौजूदा टीम को दे दिया है। टीम ने एल्डर कमेटी गठित करने के लिए बार काउंसिल के पास भेज दिया है।

चुनाव अधिकारी ने बताया कि इस बार तहसील में वकालत करने वाले गाजियाबाद, लोनी, मोदीनगर व धौलाना के अधिवक्ताओं के नाम शामिल हो गए थे। इसलिए संशोधित मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। तहसील के सदस्य जिनके चैंबर जिला न्यायालय में हैं और बार के सदस्य हैं, उन्हें एक वर्ष में एक बार ही मतदान के लिए शपथ पत्र देना होगा। ब्यौरा
Previous Post Next Post