रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
       कोरोना काल में गत मई माह से योग शिक्षिका एवं रेकी  मास्टर हीलर अर्चना शर्मा द्वारा संचालित नित्य प्रातः 6 बजे से 7 बजे तक आनलाइन निशुल्क योग कक्षा का संचालन किया जा रहा है। अधिक मास में एकादशी के दिन आॅनलाइन सुन्दर काण्ड का पाठ 13 अक्टूबर 2020  मंगलवार दोपहर 2 बजे से प्रारम्भ किया गया। लगभग 67 सदस्यों ने इस पाठ में भाग लिया भाग लेने वालों सदस्यों में गाजियाबाद के अलावा, साहिबाबाद, मेरठ, गुडग़ांव, सहारनपुर, रामपुर, दिल्ली और देहरादून से शामिल हुए। 

इस कार्यक्रम की रुपरेखा के अनुसार सुन्दर काण्ड का पाठ रेखा गर्ग ने आरम्भ से दोहा नं.-4,अनीता शर्मा ने- प्रबिसि नगर से दोहा नं.-8,मंजू गुप्ता ने- तरू पल्लव से दोहा नं. -12,पूनम  गर्ग ने- तब देखी मुद्रिका से दोहा नं. - 16,अशोक मित्तल ने- मन सन्तोष से दोहा नं. - 20,सीमा   शर्मा ने -कह लंकेश से दोहा नं. - 24,सुमन गर्ग ने- पूँछहीन बानर से दोहा नं. - 28,सुषमा मित्तल ने-जौं न होति से दोहा नं. 32,गीता मित्तल ने - बार बार प्रभु से दोहा नं. - 36,कविता दत्त ने - श्रवन सुनी सठ से दोहा नं. -40, विजय लक्ष्मी ने- बुद्ध पुरान से दोहा नं. - 44,अलका गर्ग ने - सादर तेही आगे से दोहा नं. 48, सुधा गर्ग ने- सुनु लंकेश सकल से दोहा नं. 52,सोनिया जैन ने-तुरत नाइ से दोहा नं. 56,सुनीता गोयल ने-सुनत सभय से दोहा नं. - 60, नर्वदा गर्ग ने - हनुमान चालीसा , विजेश गर्ग ने - भजन,मंजू गोयल ने भजन,यशोदा अग्रवाल ने - भजन,प्रभा अग्रवाल ने - भजन, नीलम अग्रवाल ने - भजन,दीपा गर्ग  ने- श्री राम स्तुति ,विनय गर्ग ने -रामायण और हनुमानजी की आरती का पाठ किया । 

सभी बोलने वाले निर्देशानुसार एक के बाद एक अपना माइक खोलते रहे और पाठ को आगे बढाते रहे। दो घंटे तक लगातार चलने वाले इस कार्यक्रम में कहीं कोई अव्यवस्था नहीं हुई ।बडे सुचारु रूप से चलता हुआ ये कार्यक्रम चार बजे सम्पन्न हो गया। इनके अतिरिक्त इसमें जो सदस्य कार्यक्रम में शामिल हुए उनमें  प्रमिला सिंह , यशवंत सिंह, श्रुति बंसल, मोनिका गुप्ता, रोहन पान्डें, सुदेश नेगी, मंयक शर्मा, दीपक मित्तल,राजेश गर्ग,सविता गुप्ता, मधु वालिया, दिव्या अरोड़ा, सरिता वर्मा, वासु अग्रवाल, कंचन शर्मा, सुषमा गर्ग, महक गर्ग, संजय अरोड़ा, प्राची गर्ग, ज्योति गर्ग, पायल अग्रवाल, सुनिता छाबड़ा, संजू गर्ग, हंसी काराकोटि, सरिता प्रकाश, मुकेश त्यागी, कुसुम त्यागी, अरविंद गोयल, उज्जवल शर्मा, रूमा दत्त,आरती दत्त, दीप्ति गर्ग, नीतान्या अरोड़ा, अदिति अरोड़ा,सुजाता जायसवाल, सुरेंद्र कुमार, अरुणा वर्मा, अनुराधा गोयल, चित्रा सानदुजा, गायत्री शर्मा, उर्मिला राय, विभा अग्रवाल, संगीता भाटिया, किरन भाटिया, एस. एन. अग्रवाल आदि थे।
Previous Post Next Post