रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
       शिवसेना ने एक प्रेसवार्ता के दौरान व्यापारियों, उद्यमियों व जनता को हो रही परेशानियों को उठाया। शिव सेना के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र तोमर ने बताया कि प्रदेश सरकार की जिले में कोई नया औद्योगिक क्षेत्र बनाने की योजना नहीं है, नए उद्योग बढ़ाने के लिए योजनाएं हैं लेकिन जो चल रही हैं, उन्हें बंद कराया जा रहा है।

सरकार की ओर से नए उद्योग लगाने के लिए कई योजनाएं बनाई गई हैं। नगर निगम क्षेत्र औद्योगिक प्रतिष्ठान उद्यमियों द्वारा बनाए गए हैं, जिन्हें सरकार की ओर से मिम्स क्षेत्र घोषित किया गया है, लेकिन अधिकतर क्षेत्रों की हालत खस्ता है। जिनका भराव भी उद्यमियों ने खुद से कराया लेकिन इसके बाद भी जीडीए व नगर निगम नोटिस व सीलिंग की कार्रवाई करता रहता है। 

शिवसेना के प्रदेश उप प्रमुख महेश आहूजा ने बताया कि पांडव नगर इंडस्ट्रीयल एरिया, हिंडन विहार इंडस्ट्रीयल एरिया में डेवलपमेंट चार्ज जो करीब 3809 रुपए का है, इसके लिए कोई डिमांड पत्र नहीं दिया जा रहा है। मानचित्र जमा कराने को कहा जा रहा है और नहीं जमा कराने पर प्रतिष्ठानों को सील किया जा रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अन्य जगहों से तीन गुने से भी अधिक डेवलपमेंट गाजियाबाद में है। जिन प्रतिष्ठानों ने 18 वर्ष पहले मानचित्र जमा करा दिए हैं, उन्हें भी स्वीकार नहीं किया जा रहा है और नाहीं डिमांड लेटर भेजा जा रहा है। सिर्फ व्यापारियों को परेशान करने का काम किया जा रहा है। 

शिवसेना ने प्रेसवार्ता के दौरान मांग की है कि पांडव नगर व हिंडन विहार क्षेत्र को नियमित किया जाए। इन क्षेत्रों में विकास कार्य कराया जाए। इसके बाद ही वेस्ट यूपी के जितने नगर निगम क्षेत्रों से विकास शुल्क लिया जाता है, उतना ही यहां से भी लिया जाए। शिवसेना ने हाल ही साधुओं की हत्या के मामले पर रोष जताया। उन्होंने मामले की जांच की मांग की। प्रतिष्ठानों को उजाडऩे के बजाए कोई सरल, शमन समाधान योजना लाई जाए। बैठक में शिवसेना के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी धर्मेन्द्र तोमर, अवधेश शर्मा, शिवकुमार आदि मौजूद रहे।
Previous Post Next Post