रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        गीतांजलि वेलफेयर एजुकेशनल समिति द्वारा हाथरस की बेटी मनीषा की आत्मा की शांति के लिए एक यज्ञ जिलामुख्यालय पर किया गया। यह यज्ञ दरिंदगी के कारण जिंदगी की जंग हार चुकी मनीषा की आत्मा की शांति और उसे इंसाफ दिलाने के लिए किया गया। यह बड़े दुख की बात है और सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाती है।
 
संस्था की सचिव वंदना चौधरी ने सरकार से अनुरोध किया कि उन दरिंदों को उसी जगह पर ले जाकर मौत की सजा दी जाए जिससे कि इस तरह की घटनाएं दौराई ना जा सके, ताकि फिर किसी मासूम की इज्जत और जिंदगी से कोई खेल ना सके।बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा तभी सफल होगा जब उनके जीवन की रक्षा होगी और उन्हें न्याय मिलेगा। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करते हैं कि इसकी उच्च स्तरीय जांच सीबीआई के माध्यम से कराई जाए जिससे दोषियों को कड़ी सजा मिल सके।और दोषी पुलिसकर्मियों को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए। 
इस यज्ञ में रिचा सूद रेखा चौधरी एडवोकेट बबीता डागर किरण पोपली गीता सीमा रीता कोहली आदि मौजूद रहे।
Previous Post Next Post