रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर  इस अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान में खुरपका, मुहॅपका के संकामक एवं वायरल बीमारी है, जिसमें पशुओं में बुखार, मुहँ से लार टपकना, पैरों में घाव हो जाते है। उन पशुओं को यह टीका लगाया जाता है। जनपद में 18 टीमों द्वारा पशु स्वामियों के द्वार पर निःशुल्क टीकाकरण किया जायेगा। यह अभियान 45 दिन तक चलेगा। भारत सरकार की गाईडलाईन के अनुसार पशुओं में टीकाकरण के साथ -2 ईयर टैगिंग का कार्य भी किया जायेगा।

इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी गाजियाबाद बिजेन्द्र कुमार त्यागी द्वारा यह अवगत कराया गया है कि 4 अक्टूबर को वल्ड ऐनिमल डे के उपलक्ष्य पर पशुओं के प्रति दया भाव रखने, पशु क्रूरता न करने हेतु जनमानस को जागरूक करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी , गाजियाबाद के निर्देशन में लिव फॉर एनिमल, संस्था, गाजियाबाद के सहयोग से पोस्टर आदि बाटे जा रहे है, ताकि जनमानस पशुओं के प्रति दया भाव रखें। 

इस मौके पर नगर आयुक्त , नगर निगम गाजियाबाद , नोडल अधिकारी डा० अनिल सौलंकी, डा0 कुलदीप सिंह, डा० सुनीलदत्त व लिव फॉर एनिमल संस्था के सचिव निपुण नन्दा मौजूद रहें ।
Previous Post Next Post