रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने व जनपद में आयोजित की जा रही संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने की दृष्टिगत जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों, प्रमुख चौराहों, भीड़भाड़ वाले स्थान, बस स्टैंड, मेट्रो स्टेशन आदि का भ्रमण कर जायजा लिया गया।
सभी अधीनस्थों को शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया।
वहीं निरीक्षण के दौरान एक मुख्य आरक्षी अपनी परीक्षा ड्यूटी से अनुपस्थित मिला। जिसका स्पष्टीकरण तलब इसके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया है।