रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में पास किए गए किसान बिल पर किसानों के हित में किए गए फैसलों पर पत्रकारों वार्ता की, पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा पास किए गए इन बिलों से ना केवल किसानों की आय बढ़ेगी बल्कि गांवों का विकास होगा, पहले किसान बंधनों में बंधा हुआ था वास्तव में 2020 के बाद ही किसानों को सही मायने में आजादी मिली है। इन कानूनों के माध्यम से अब किसान को उन सभी बंधनों से मुक्ति मिली है। 

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जहां तक न्यूनतम समर्थन मूल्य अर्थात एमएसपी का सवाल है ऐसा कानून कभी बना ही नहीं  था बल्कि यह एक प्रशासनिक आदेश है जो 1967 में लागू किया गया था इन दिनों में यह आदेश पूर्ववत लागू रहेगा l उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में स्वामीनाथन रिपोर्ट आई थी लेकिन उसे लागू नहीं किया गया जबकि भाजपा ने इस कमेटी की 95 प्रतिशत सिफारिशों को लागू किया है l केन ब्लॉक के प्रावधान के अनुसार अब किसान अपनी फसल को किसी भी राज्य में भेज सकेगा जिससे उसे उसको सर्वाधिक मूल्य प्राप्त हो सकेगा कांग्रेस द्वारा इस कानून के विरोध में ट्रैक्टरों को जलाने पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि किसान जिस ट्रैक्टर को अपने कृषि में उपयोग करता है तथा जिसका वह पूजन करता है उसका जलाया जाना सर्वथा अनुचित है 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता के बाद ट्रैक्टरों का पूजन भी किया पत्रकार वार्ता से पूर्व राजकुमार चाहर और महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने स्वर्गीय राम विलास पासवान के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की l पत्रकार वार्ता के आयोजक हातिम सिंह नागर ने राजकुमार चाहर को पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया l पत्रकार वार्ता में कश्मीर चौधरी, पृथ्वी सिंह कसाना, चंद्र मोहन शर्मा, बलदेव राज शर्मा, अशोक गोयल, महामंत्री पप्पू पहलवान, गोपाल अग्रवाल, वीरेंद्र मुन्ना, विनय चौधरी, तारा जोशी, मंडल अध्यक्ष अमित रंजन, दीपक राघव, सौरभ जायसवाल, नीरज गोयल, जय कमल अग्रवाल उपस्थित रहे l
वार्ता का संचालन अश्वनी शर्मा ने किया l
Previous Post Next Post