रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        बहुजन नायक कांशीराम परिनिर्वाण दिवस पर बहुजन जागरूक मंच , गाजियाबाद की ओर से श्रधांजलि सभा का आयोजन बुद्ध वाटिका वसुंधरा में किया गया इस अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमे बहुजन समाज के बुद्दिजीवियों व गणमान्य लोगों ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके सामाजिक परिवर्तन के आन्दोलन की तारीफ़ की 

इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए भाजपा अनुसूचित मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य व सांसद प्रतिनिधि अशोक संत ने कहा मान्यवर कांशीराम एक दूरदर्शी थे उनकी खूबी यह थी जो उनके सानिध्य में आया वह उनके विचारों से प्रभावित जरूर हुआ उनकी चुंबकीय शक्ति का मैं हमेशा कायल रहूँगा यह कांशीराम ही थे जिन्होंने बहुजनो को सत्ता का रास्ता दिखाया ओर सामाजिक आन्दोलन के माध्यम से देश के सबसे बड़े राज्य में दलितों को सत्ता में लाए वह बार बार दलितों को यह अहसास कराते थे आप हुक्मरान बनो देश में दलितों ओर पिछडी जाति को एक करने में उनकी महती भूमिका को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा आज उनका परिनिर्वाण दिवस है़ उनको सही मायनो में सची श्रधांजलि तभी होगी जब हम उनके व परमपूज्य बाबा साहब अम्बेडकर जी के बताऐ रास्तो पर चले 

आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता रामपाल ने की कार्यक्रम का संचालन संस्था के संस्थापक ओमवीर बेधड़क ने किया इस अवसर पर सभा में उपस्थित गणमान्य लोगों ने मान्यवर कांशीराम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया सभा में - अजय कुंडलिया , नाहर सिंह , बलराज त्यागी , जयप्रकाश जी , ओपी गौतम आदि व्यक्ति शामिल हुए !
Previous Post Next Post