गजेंद्र रावत


नई दिल्ली :-
       देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मुलाकात के लिए अखाड़ा परिषद के पदाधिकारी श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज ,श्रीमहन्त प्रेम गिरि जी महाराज.श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि जी महाराज. श्रीमहन्त नारायण गिरि जीके  महाराज.आज मुख्य रूप से रक्षामंत्री के सामने प्रस्ताव रखा.कि जो प्रयागराज मे बांध के ऊपर जितने भी स्थान है जितने भी मन्दिर व प्राचीन स्थान है, उन मन्दिर के संरक्षण के लिए रक्षामंत्री पूर्ण रूप से आश्वासन दिया कि उत्तर प्रदेश सरकार को हम तुरंत लिखेंगे और 200 वर्ष पुराने जितने भी प्राचीन श्री राम के समय के मंदिर है स्थान एवं मन्दिर है उनको रक्षित करेगे संरक्षित करेगे और प्रयागराज कुंभ मेला प्राधिकरण को सौप देगे..एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विशेष आग्रह करेगे कि साधु सन्तो की एक समिति बनाकर उनकी देख रेख मे उन मन्दिरों को दे दिया जाये रक्षामंत्रालय की तरफ से हम उन मंदिरों को मुक्त कर देगे 

अखिल भारतीय अखाडा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि जी महाराज ने प्रस्ताव रखा और महामंत्री अखिल भारतीय अखाडा परिषद जूना अखाडा के मुख्य संरक्षक श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज ने अपने विचारों को प्रकट किया, राजनाथ सिंह ने सभी बातो को मानते हुए स्वीकृति प्रदान की और साथ मे श्रीमहन्त प्रेम गिरि जी महाराज एवं दुधेश्वरनाथ पीठाधीश्वर श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज ने अपने विचार प्रकट किया। 

रक्षामंत्री ने कहा  की आप सभी सन्तगण हिन्दुत्व की धरोहर है पूजनीय है आप सभी भगवान से प्रार्थना करे कि हमारी सृष्टि इस कोरोना महामारी से मुक्त हो हमे आशिर्वाद दे.सभी मन्दिर सुरक्षित रहेगे सभी को सेना के अधिकारियों को रक्षामंत्री ने तत्काल ही आदेश दिया जो भी मन्दिरों मे तोडफोड हो रही है उनको शीघ्रता से रोक दिया जाये हाईकोर्ट का भी पालन किया जायेगा और हम इन सभी मन्दिरों को राज्यसरकार को सुपुर्द कर देगे हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज वो भी एक सन्त है.और सभी सन्तो का सम्मान करते है मुख्यमंत्री ने भी आश्वासन दिया है कि हम किसी मन्दिर को नही तोडने देगे जो भी और श्रीमहन्त प्रेम गिरि जी महाराज एवं श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज ने अपना पक्ष मजबूती से रखा ।एव रक्षामंत्री ने सभी सन्त महात्माओं से आशीर्वाद प्राप्त किया।
Previous Post Next Post