रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया I
बटालियन के मीडिया प्रभारी वसंत पावडे ने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत में पीके श्रीवास्तव कमांडेंट, द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित की गई I उसके उपरांत कैंपस परिसर में 500 फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए I  बटालियन के आसपास ( हरसांव, कमला नेहरू नगर, आरके पुरम  कृष्णा गार्डन ) के इलाके एवं रोड पर फैली गंदगी की सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया आवासीय वृद्ध आश्रम दुहाई  में जागरूकता अभियान चलाकर मास्क, एनर्जी ड्रिंक तथा राशन वितरित किया गया, साथ ही साथ गोविंदपुरम तथा संजय नगर इलाके में रह रहे जरूरतमंदों को भी मास्क, सूखा राशन एवं स्लिपर्स वितरित किए गए I
 
इस अवसर पर पीके श्रीवास्तव कमांडेंट ने बताया कि स्वच्छ भारत गांधी जी का सपना था, इसे अमल में लाना हम सब का कर्तव्य है I हमारे आसपास का वातावरण साफ व स्वच्छ होगा तब हम हमेशा स्वस्थ रहेंगे I यह अभियान गाजियाबाद के अलावा आरआरसी आरके पुरम, द्वारका, जामनगर दिल्ली तथा   पिथौरागढ़, देहरादून, चमोली एवं  उत्तरकाशी (उत्तराखंड) में तैनात टीमों द्वारा भी चलाया गया I
Previous Post Next Post