रिपोर्ट :- गजेंद्र रावत


नई दिल्ली :-
      मानसून की विदाई के साथ ही उत्तर भारत में जाड़े का मौसम आरंभ हो गया है। इस बार जाड़े में कड़ाके की ठंड पड़ेगी और सर्दी का मौसम लंबा भी होगा। हवा में घटती आद्र्रता, सूखी तेज हवा और साफ होते आसमान से ठंड की आहट शुरू हो गई है।

मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि 15 अक्तूबर से दिन के तापमान में भी कमी आने लगेगी, जिसके बाद जाड़े की औपचारिक शुरूआत हो जाएगी। निम्न दबाव वाले उत्तरी क्षेत्रों में अब उच्च दबाव की वजह से हवाओं की रफ्तार बढ़ी है। स्काईमेट वैदर सर्विस से जुड़े वैज्ञानिकों ने बताया कि इस समय ‘ला नीना’ की स्थिति बन रही है जिससे सर्दी का मौसम लंबा हो सकता है, साथ ही ठंड भी कड़ाके की पड़ सकती है। 

इसी वजह से मानसून की बारिश भी पूरे देश में सामान्य से ज्यादा हुई है। उत्तरी पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश से मानसून लौट चुका है। पिछले साल दिल्ली व आसपास से मानसून की विदाई 10 अक्तूबर को हुई थी लेकिन इस बार बहुत पहले हो गई। ऐसे में ठंड के मौसम की शुरूआत भी पहले होनी तय है। 
Previous Post Next Post