रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- 
        व्यापारी सुरक्षा फोरम द्वारा सोमवार को व्यापारियों व पुलिस के बीच सुरक्षात्मक व अन्य विषयों पर चर्चा हेतु पुलिस अधीक्षक नगर अभिषेक वर्मा व कोतवाली के प्रभारी संदीप के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया 

इस बैठक का संचालन करते हुए रजनीश बंसल महामंत्री- व्यापारी सुरक्षा फोरम द्वारा व्यापारियों पर कोरोना के दौरान धारा 188 के चालान व मुकदमों को वापस लेने के मांग के साथ ही व्यापारियो पर बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए इस पर अंकुश लगाए जाने की मांग की गई ।

संस्था के अध्य्क्ष अनिल सांवरिया ने कहा कि बाजारों में सुरक्षा हेतु गश्त बढ़ाई जाए। व्यापारी सुरक्षा पुरम के संयोजक व व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष अशोक गोयल ने व्यापारियों की समस्याओं से पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया और व्यापारियों को उचित आवश्यक सुरक्षा मुहैया कराने की अपील की साथ ही प्रमुख व्यापारियों के लंबित शस्त्र लाइसेंसों को अति शीघ्र जारी करने की मांग की गई 

देवेंद्र हितकारी ने मांग की कि पुलिस व्यापारियों की सुरक्षा के लिए व्यापारी सुरक्षा दल का गठन करें व बाजारों में आने वाले रास्तों पर रात को बाजार बंद होने के बाद बैरिकेडिंग आदि लगाकर चेकिंग कराई जाए जिससे चोरी व लूट की घटनाओं पर अंकुश लग सके 

नीरज गोयल ने मास्क के लिए सख्ती से चालान करने व मास्क अनिवार्य कराने की मांग की।
इस विषय पर कोतवाली प्रभारी संदीप ने व्यापारियों से अपील की कि सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाएं वह उनका मुंह सड़क की तरफ भी अवश्य रखें जिससे यदि कोई घटना होती है तो अपराधियों की पहचान की जा सके इसके अलावा व्यापारियों से दुकानों में सायरन लगाने की मांग की जिससे किसी आपातकालीन स्थिति में सायरन को बजाकर अन्य व्यापारियों को सचेत किया जा सके व अपराधियों को घटना करने से रोका जा सके 

नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने व्यापारियों को बताया की अनेक रास्तों पर रात के समय बैरियर की व्यवस्था करा दी गई है साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था पूर्व की तरह लागू कर दी गई है पूर्व में जो घटना शास्त्री नगर में शटर तोड़कर चोरी की हुई या लोहा मंडी से जो लोहे की गाड़ी चोरी हुई व घटना खोलकर समान की बरामदगी कर ली गई है, धारा 188 के मुक़दमे हटाए जाने की राजनीश बंसल की मांग पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश मिल चुके हैं इसलिए शीघ्र ही धारा 188 के समस्त मुकदमों को हटा दिया जाएगा बाजारों में दुकानदारों व ग्राहकों से सुरक्षा के लिए मास्क व अन्य सुरक्षात्मक उपाय करने की अपील की तथा कहा कि पिछले दिनों में व्यापारियो के साथ जो लूट या लूट के प्रयास की घटनाएं हुई है उन्हें भी अति शीघ्र खोल दिया जाएगा 

इस अवसर पर देवेंद्र हितकारी, अनिल सांवरिया, योगेश गोयल, मुकेश गोयल, आशुतोष गुप्ता बिंदल वाले, नवीन शगुन वाले, सुनील वार्ष्णेय, विपिन अग्रवाल, कुंवर पाल सिंह, अनिरुद्ध वशिष्ट, राजीव अग्रवाल, नीरज गोयल, मयंक सिंघल, महेंद्र अग्रवाल कंबल वाले, विकास मिश्रा खोड़ा से, देवेंद्र गिरी, उमेश सिंघल, आनंद गुप्ता, अर्चित त्यागी, सुधीर चौधरी व सुभाष गर्ग उपस्थित थे ।
Previous Post Next Post