रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
       पटेलनगर के श्री शिव दुर्गा मन्दिर में नवरात्र पर्व के उपलक्ष्य में माता रानी के कीर्तन का आयोजन किया गया। कीर्तन में महामाई के भजनों पर श्रद्धालु घंटों झूमते रहे। मां के भजनों से महामाई का गुणगान किया गया और बताया गया कि मां ही इस सृष्टि की जननी, पालनकर्ता व सहांरकर्ता है। जिस पर मां की कृपा हो जाती है, वह सभी कष्टों से मुक्त हो जाता है। 
श्री शिव दुर्गा मन्दिर सेवा समिति के अध्यक्ष राजीव शर्मा व महासचिव रंजन शर्मा ने बताया कि श्री शिव दुर्गा मन्दिर में 40 वर्ष से नवरात्र पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर वर्ष माता रानी के कीर्तन का आयोजन भी किया जाता है, जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं।  सोमवार को हुए कीर्तन में देवी भक्तों ने माता के भजन प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सोमवार को मां के तीसरे स्वरूप चद्रघंटा की पूजा-अर्चना भी की गई।
Previous Post Next Post