रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
       महानगर उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल व तुराबनगर व्यापार मंडल की तरफ से करोना टेस्ट के लिए  कैंप मिलन होजरी अर्जुन नगर गोपाल मंदिर के शुक्रवार को लगाया गया, जिसमें तुराबनगर के लोगों ने कोविड-19 के टेस्ट करवाएं एमएमजी हॉस्पिटल से सरकारी डॉक्टरों की टीम मैं शामिल डॉक्टर संजय कुमार डॉक्टर पुष्पेंद्र सिंह डॉक्टर दीपक शर्मा ने कोविड-19 के टेस्ट किए और व्यापार मंडल की टीम ने भी अपना कोविड-19 का टेस्ट करवाया 

सहयोग में रहे व्यापारी महानगर अध्यक्ष सुभाष छाबड़ा, राजू छाबड़ा, रिहानत छाबड़ा, सुनील मेहंदी, प्रताप नीलम शालू अरफान मनीष कुमार रमन सुनील चाचा आदि व्यापारी उपस्थित रहे
Previous Post Next Post