रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
महानगर उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल व तुराबनगर व्यापार मंडल की तरफ से करोना टेस्ट के लिए कैंप मिलन होजरी अर्जुन नगर गोपाल मंदिर के शुक्रवार को लगाया गया, जिसमें तुराबनगर के लोगों ने कोविड-19 के टेस्ट करवाएं एमएमजी हॉस्पिटल से सरकारी डॉक्टरों की टीम मैं शामिल डॉक्टर संजय कुमार डॉक्टर पुष्पेंद्र सिंह डॉक्टर दीपक शर्मा ने कोविड-19 के टेस्ट किए और व्यापार मंडल की टीम ने भी अपना कोविड-19 का टेस्ट करवाया
सहयोग में रहे व्यापारी महानगर अध्यक्ष सुभाष छाबड़ा, राजू छाबड़ा, रिहानत छाबड़ा, सुनील मेहंदी, प्रताप नीलम शालू अरफान मनीष कुमार रमन सुनील चाचा आदि व्यापारी उपस्थित रहे