डॉक्टर सपना बंसल की कलम से


गाजियाबाद :-
        बल्‍लभगढ़ में बीकॉम छात्रा निकिता तोमर की दिनदहाड़े हत्‍या कर दी गई थी। सीसीटीवी। में दर्ज पूरी घटना जब सामने आई तो आरोपी के कांग्रेस विधायक का रिश्‍तेदार होने की बात पता चली। गिरफ्तार तौसीफ की उम्र 21 साल है। आरोपी फिजियोथैरेपी का कोर्स कर रहा है। दूसरा आरोपी रेहान मेवात का रहने वाला है। तौसीफ के दादा कबीर अहमद विधायक रह चुके हैं। उसके चाचा खुर्शीद अहमद हरियाणा के पूर्व मंत्री रहे हैं।

कट्टरपंथी विचारधारा के लोगों ने इसका मतलब मायने सब बदल डाला है और एक अंतराष्ट्रीय फंडिग के सहारे तरह तरह के जिहाद को बढ़ावा दिया जाता है
इन्हीं में एक जिहाद लव जिहाद भी है, उसी कट्टरपंथी विचारधारा के लोगों ने अपने गुट के बच्चों एवं अन्य गुट के बच्चों को लव जिहाद नामक जिहाद पैदा कर दिया और इसके फायदे गिनाने शुरू कर दिए उनके द्वारा दी गई शिक्षा में यह बताया गया कि अगर आप किसी एक का भी धर्म परिवर्तन कराने में सफल होते हैं तो इसका पुण्य बेहद अधिक होता है और आप सीधे जन्नत के हकदार हो जाते हैं नवयुवकों को इसका इतना पाठ पढ़ा दिया जाता है कि वह इस कोशिश में निकल पड़ते हैं, कुछ झूठ फरेब वाले प्यार के सहारे कामयाबी पा जाते हैं तो कुछ इसमें नाकाम हो जाते हैं

हरियाणा के बल्लभगढ़ में भी एक ऐसी ही घटना घटी है तौसीफ नामक 24 वर्षीय युवक ने पहले प्यार का जाल बिछाया और उसके बाद शादी की मांग पर अड़ गया. शादी होना न होना अलग बात है लेकिन तौसीफ ने शादी के लिए जो शर्त रखी वह उस पर सवाल पैदा करता है
तौसीफ ने निकिता नामक युवती से धर्म परिवर्तन कर शादी करने को कहा, निकिता ने धर्म बदलने से इंकार कर दिया और अपने घरवालों से तौसीफ से शादी करने की बात ही नहीं की निकिता के घरवालों ने उसकी शादी तय कर दी, तौसीफ ने फोन पर उसे इस होने वाले रिश्ते से इंकार कर देने की बात कही. निकिता ने तौसीफ को ही मना कर दिया. इससे पहले साल 2018 में भी तौसीफ ने नीकिता से दोस्ती करने के लिए भी उस पर दबाव बनाया था और जब दोस्ती न हो पाई तो उसका अपहरण भी कर लिया था उस मामले में एफआईआर  भी हुई हालांकि बाद में दोनों के परिवार वालों के बीच समझौता हो गया था

अब जब निकिता की शादी की बात कहीं और हो गई तो तौसीफ उसे रास्ते में जबरन गाड़ी में खींचने लगा, जब लड़की नहीं मानी तो बौखलाए तौसीफ ने उसकी कनपटी पर गोली मार दी युवती की जान चली गई आरोपी तौसीफ सामान्य परिवार से नहीं बल्कि मजबूत परिवार से संबंध रखता है तौसीफ के दादा कबीर अहमद विधायक रह चुके हैं और तौसीफ का चचेरा भाई भी वर्तमान में विधायक है मामला हाइप्रोफाइल है तो इस पर एक्शन भी बड़ी तेज़ी के साथ हुआ, तौसीफ और उसके साथियों को धर लिया गया है, एसआईटी का गठन हो गया है मामले की उच्चस्तरीय जांच की बात कही जा रही है
सरेआम एक लड़की की हत्या करने की हिम्मत और जबरन शादी करने का दबाव का आरोप तौसीफ के नाम है आखिर ये कैसा प्यार है जो अपने ही प्यार की जान को ले लेता है ये किस तरह का प्रेम है कि अपने ही प्रेम को मिनटों में खून में लथपथ कर देता है जहां तक प्रेम के संदर्भ में कहा जाता है तो कई ऐसे प्रेम की मिसालें भी दी जाती हैं जहां प्रेमी प्रेमिका कोसों दूर होते हैं लेकिन उनका प्रेम भले ही उनको एक न कर पाए लेकिन वो प्रेम हमेशा ज़िंदा रहता है

दो साल पहले जिस लड़के ने दोस्ती के लिए एक लड़की का अपहरण तक कर लिया हो क्या उस पर नज़र रखना उसको सही दिशा में लाने का काम उसके परिवार वालों की ज़िम्मेदारी नहीं थी आखिर क्यों अपहरण जैसी वारदातों के बाद आसानी से समझौता करा दिया जाता है क्या ये आरोपियों को शह देने का कार्य नहीं है लव जिहाद एक ऐसी बीमारी है जिसका शिकार कई युवतियां हो चुकी हैं इस पर लगाम लगाने के लिए सरकार कुछ करे न करे लेकिन अपने बेटे बेटियों पर नज़र रखनी चाहिए लड़कियों की सुरक्षा के लिए इस तरह के कट्टरपंथी विचारधारा के लोगों पर कड़ी कार्यवाई करने की ज़रूरत है 
Previous Post Next Post