रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
      जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय  की अध्यक्षता में मुख्यमन्त्री द्वारा की गई घोषणाओं के अन्तर्गत निर्माणाधीन एवं अनारम्भ परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की गई, जिसमें गाजियाबाद नगर निगम क्षेत्र में इन्टीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम की स्थापना हेतु नगर निगम , विकास प्राधिकरण द्वारा अब तक किये गये कार्यों के सम्बन्ध में समीक्षा की गई। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त कार्य कराने हेतु नगर विकास विभाग नोडल विभाग है। उक्त कार्य के लिये बजट की कोई व्यवस्था किसी स्तर से नहीं हुई है।

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे द्वारा नगर विकास विभाग को बजट तथा नोडल विभाग के रूप में कार्य करने हेतु मार्गदर्शन लेने हेतु पत्र भेजने के निर्देश दिये गये। 220 के0वी0ए0 उपकेन्द्र , वसुन्धरा , साहिबाबाद का कार्य - अधीक्षण अभियन्ता, पारेषण पश्चिमांचल विद्युत वितरण खण्ड गाजियाबाद द्वारा अवगत कराया गया कि उ 0 प्र 0 आवास एवं विकास परिषद , गाजियाबाद द्वारा नई भूमि उक्त कार्य हेतु दिखाई गई है जिस पर विद्युत विभाग द्वारा सहमति प्रदान कर दी गई है। अधीक्षण अभियन्ता , आवास एवं विकास परिषद को निर्देश दिये गये कि उक्त भूमि का प्रस्ताव शासन को प्रेषित कर दिया जाये।  क्षेत्रीय प्रबन्धक , उ 0 प्र 0 राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद गाजियाबाद में गाजियाबाद तथा साहिबाबाद के बस स्टेशनों को पी०पी०पी० मॉडल के आधार पर विकसित किये जाने हेतु शासन स्तर पर टेण्डर की प्रकिया की जानी शेष है। 

जिला मुख्यालय पर जहाँ पर निम्न सुविधायुक्त पार्क विकसित नहीं है वहां पर एक पार्क का निर्माण कार्य ( टहलने के लिये पाथ - वे 2 - बैठने हेतु बेन्च आदि की व्यवस्था 3 - प्रसाधन 4 - मुक्ताकाशी जिम 5 - शुद्ध पेयजल 6 - योग के लिये उपयुक्त स्थान व 7 - बच्चों के खेलकूद हेतु बाल - कीडा क्षेत्र आदि ) किये जाने हेतु अपर नगर आयुक्त . नगर निगम श्री आर 0 एन 0 पाण्डेय को निर्देश दिये गये।  वाई०एन० चौधरी , सहायक अभियन्ता , ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल सभी 108 कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं , जिस पर जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को उक्त सभी कार्यों का सत्यापन कराने के निर्देश दिये गये। एस 0 पी 0 , अपराध शाखा द्वारा अवगत कराया गया कि साहिबाबाद में नवीन पुलिस थाने की स्थापना हेतु डाबर के पास जो जमीन चिन्हित की गई है वह मौके पर उतनी जमीन उपलब्ध नहीं है , जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिये गये कि एस ० पी ० , अपराध शाखा , पी 0 ए 0 सी 0 47 वीं वाहिनी , साहिबाबाद व राजस्व विभाग मिलकर पी ० ए ० सी ० कैम्पस में एक उचित स्थल का चयन करके चौकी का निर्माण कराना सुनिश्चित करें।  सहायक अभियन्ता , राजकीय निर्माण निगम , गाजियाबाद द्वारा अवगत कराया गया कि राजकीय महाविद्यालय ग्राम सारा के निर्माण हेतु कुल स्वीकृत धनराशि रू 0 9.68 करोड के सापेक्ष रू 0 1.30 करोड की धनराशि अवमुक्त हुई है । 

अवमुक्त के सापेक्षा रू 0 1.25 करोड़ की धनराशि व्यय करके 10 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है । द्वितीय किस्त की मांग शासन से कर ली गई है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि द्वितीय किस्त जारी करने हेतु पुनः शासन को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये गये । जनपद के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक पर्यटन स्थल का विकास कार्य - सहायक अभियन्ता , सिडको द्वारा अवगत कराया गया कि सभी पाचौं विधायकों से प्रस्ताव प्राप्त कर लिये गये हैं एक सप्ताह के अन्दर आगणन तैयार कर शासन को प्रेषित कर दिये जायेगे।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, अपर जिला अधिकारी नगर शैलेंद्र सिंह, अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी , वीर सिंह सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post