🙏सरकार से निवेदन🙏
      
                   सोशल मीडिया द्वारा ज्ञापन

माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी
माननीय सांसद श्री वीके सिंह
माननीय महापौर श्रीमती आशा शर्मा जी
माननीय विधायक श्री अतुल गर्ग जी
माननीय विधायक श्री अजीत पाल त्यागी जी
माननीय जिलाधिकारी श्री अजय शंकर पांडे जी
माननीय एसएसपी श्री कलानिधि नैथानी जी


रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
       सरकार द्वारा जो भी नियम पारित करे जाते हैं व्यापारी उन नियमों को मानता है सरकार द्वारा आदेश पारित हुए हैं कि शादी समारोह में 100 आदमी सम्मिलित हो पर शायद गाजियाबाद में प्रशासन की आंखें बंद है जो यह नहीं देख पा रही गाजियाबाद के बीचो-बीच शहर गंदे नाले पर रविवार को हजारों की तादात में  मेरठ जलालाबाद जाफराबाद सीलमपुर दिल्ली से लोग आते हैं और इस तरह से पेठ बाजार लगाते हैं कि वहां के लोगों का घर से निकलना दुश्वार हो गया है वह व्यक्ति जो वहां रहता है वह अपने घर से भी बाहर नहीं निकल पाता आप इन फोटो में देख सकते हैं कि किस तरह कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं और सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है आप सभी जनप्रतिनिधि वह प्रशासनिक अधिकारियों से निवेदन है इस पर ध्यान दें और गाजियाबाद मैं करोना जैसी महामारी बीमारी को बढ़ने से रोके और गंदे नाले के लोगों का कहना है कि यहां पर चोरी चकारी जेब कतरे जेब काटते हैं और इतना बुरा हाल होता है कि अगर कोई घर में अचानक बीमार हो जाए तो एंबुलेंस भी नहीं आ सकती आप सभी से निवेदन है कि इन पर उचित कार्रवाई करके करो ना जैसी महामारी बीमारी को बढ़ने से रोके

सुभाष छाबड़ा महानगर अध्यक्ष
मनवीर नागर महानगर महामंत्री
राजू छाबड़ा युवा प्रदेश उपाध्यक्ष
Previous Post Next Post