रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
      सिविल डिफेंस ने शहर में कोविड 19 के प्रति लोगों को जागरुक करने का डॉ दिवसीय रविवार चलाया। सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल के निर्देशन में तथा डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल,सहायक उप नियंत्रक दिनेश कुमार ,नगर गाजियाबाद के डिविजनल वार्डन राजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में नगर के हापुड़ चुंगी चौराहे व हापुड़ मोड़ तिराहे पर प्रतिदिन शाम को सिविल डिफेंस वार्डन ने लोगों को मास्क लगाने,वाहन में भी दूरी बनाए रखने तथा लाल बत्ती पर अपनी गाड़ी को बन्द करने के लिए प्रेरित किया।
लोगों को पैम्फलेट के द्वारा भी जागरुक किया "जब तक दवाई नहीं,तब तक ढिलाई नहीं", "दो गज की दूरी मास्क है जरुरी" का सख्ती से स्वयं भी पालन करें तथा दूसरों को भी प्रेरित करें। घर के बाहर हमेशा मास्क से मुहं और नाक को ढके रहें,जिससे संक्रमण से बचा जा सके।
इस अवसर पर सिविल डिफेंस की ओर से मास्क भी वितरित किए गए। अभियान में नगर के डिविजनल वार्डन राजेन्द्र शर्मा के साथ डिप्टी डिविजनल वार्डन सुजीत प्रसाद,स्टाफ आफिसर सुनील गर्ग,गोपाल बंसल,आई सी ओ शशिकांत भारद्वाज,राजाराम आर्य,अनुज जैन,नवीन राणा,पोस्ट वार्डन नरेन्द्र कुमार,रवि अग्रवाल,नितिन वर्मा,अनिल सरीन,हर्षनाथ झा ,हेमन्त सिंह,डिप्टी पोस्ट वार्डन मोइनुद्दीन,अरुण कुमार,संजय बघेल,सुनील शर्मा,सैक्टर वार्डन दीपक अग्रवाल,सुनीता रावत,गौरव मित्तल आदि का सहयोग रहा।
Previous Post Next Post