रिपोर्ट :- नासिर खान


लखनऊ :-
      उत्तर प्रदेश के ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि सस्ती और निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए जरूरी है कि उपभोक्ता समय से बिल का भुगतान करें और इसके लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन को सही समय पर, सही बिल जारी करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए तीन महीने तक के बकाएदारों की बिजली नहीं काटें।

इसके साथ ही ऊर्जा मंत्री ने निर्देशित किया है कि बकाएदारों का दरवाजा खटखटा कर बिल जमा करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में 75 फीसदी और शहर में 30 फीसदी उपभोक्ताओं का बिल भुगतान न करना सस्ती व निर्बाध बिजली देने की राह में सबसे बड़ी बाधा है।
Previous Post Next Post