◼️समस्या की असल जड़ बिजली मीटरों के गलत बिल है जो आम जनता को बकायेदार बना रहे है : सभाजीत सिंह

◼️सीएम योगी और ऊर्जा मंत्री को अगर भ्रष्टाचार में डूबे बिजली विभाग की शिकायतें नही मिल रही तो हमसे संपर्क करे: तरुणिमा प्रवक्ता , आप उत्तर प्रदेश

◼️जाति धर्म के मुद्दों को टक्कर देंगे जनता के बिजली पानी जैसे मुद्दे: तरुणिमा प्रवक्ता , आप उत्तर प्रदेश


रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
      आम आदमी पार्टी ने साइकिल चला के बिजली बिल के बकायेदारों के घर जा कर वसूली कर रहे बिजली मंत्री को मदद की पेशकश की है। पार्टी ने कहा है की प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा बड़ी मेहनत कर रहे है पर वह समस्या की जड़ तक जाने की जगह सिर्फ पेड़ की पत्तिया ही छांट रहे है

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने तंज करते हुए मंत्री श्रीकांत शर्मा से पूछा है की वो बकायेदारों के घर तो जा रहे है पर उन शिकायतकर्ताओं के घर कब जायेंगे जो बिजली के गलत बिलो से त्रस्त है

उन्होंने आगे कहा की हम इंतज़ार कर रहे है की कब मंत्री जी वाराणसी के दिवगंत अशोक कुमार भारती के घर जायेंगे जिन्होंने बढे बिल के चलते आत्महत्या कर ली थी, अशोक के घर की बिजली का काट दी गयी थी क्यूंकि दो बत्ती और दो पंखे वाले उनके घर का बकाया बिजली का बिल 30000  था, जो वो दे नहीं पाए थे मंत्री जी चाहे साइकिल से जाये या हेलीकाप्टर पर जाए जरूर ऐसा हमारा उनसे निवेदन है

उन्होंने आगे कहा की इसके साथ ही हमारे पास जो भी हज़ारो की संख्या में मीटरों को लेकर शिकायते आ रही है हम उनकी जानकारी भी मंत्री जी से साँझा कर देंगे तो वो शिकायतकर्ताओं के घर जा कर भी इस समस्या का जड़ से निवारण कर दे|

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव ने कहा की दिल्ली और उत्तर प्रदेश पड़ोसी राज्य है पर बिजली के दामों में जमीन आसमान का अंतर है। एक ओर दिल्ली में न सिर्फ 200 यूनिट तक बिजली फ्री उपलबद्ध कराई जा रही है बल्कि 400 यूनिट तक आधे दाम पर मुहैया कराई जाती है। दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश देश की सबसे महंगी बिजली के लिए प्रसिद्ध हो चुका है। 

इसके लिए प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार और सरकार में बैठे लोगों की नियत को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि अखबारों की खबरों के हवाले से कहा कि  सरकार ने बिजली दाम में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए “आप” यूपी के प्रवक्ता ने कहा कि शायद बिजली विभाग इस मुद्दे पर जनता की खामोशी को बिजली के दाम बढ़ाने की गुंजाइश मान  रही है। 
 
आम आदमी पार्टी द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर- 9956998866 पर यूपी की जनता ने शिकायतों की झड़ी लगा दी। उन्होंने कहा, “सीएम योगी और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को अगर सिर से लेकर पैर तक भ्रष्टाचार में डूबे बिजली विभाग के जरिए शिकायतें नही मिल रही तो आम आदमी पार्टी से संपर्क करें। नाम, पता और नंबर के साथ यह शिकायतें उपलब्ध कर देगी। लोगों के घर जाकर उनकी समस्या का हल निकाले।“ 

आम आदमी पार्टी लोगों की शिकायतें इकट्ठा करने के बाद बड़ा आंदोलन करेगी। बिजली के बिल, बदहाल शिक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर लोगों को एकत्रित किया जाएगा। उन्होंने आखिर में कहा, “जाति, धर्म, नफरत की राजनीति को टक्कर देने के लिए जनता से जुड़े मुद्दों को सामने लाया जाएगा। जैसे दिल्ली की जनता ने बीजेपी के प्रचार को ठुकराया ऐसे ही उत्तर प्रदेश की जनता आपको कैसे ठुकराती है यह आम आदमी पार्टी दिखाएगी।
Previous Post Next Post