रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
          पहले विंटर टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर 14 का दूसरा मैच बाल भारती अकैडमी व सेंट मेरी क्रिकेट अकैडमी के बीच हुआ। मैच में संभव के आलराउंडर खेल की मदद से बाल भारती अकैडमी 142 रन से विजयी रही। गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर हुए मैच में टाॅस सेंट मेरी क्रिकेट अकैडमी ने जीता और बाल भारती अकैडमी को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। टीम के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 235 रन का विशाल स्कोर बना डाला। संभव ने 53 गेंद पर 13 चैकों की मदद से 83 रन ठौंके। उज्जवल ने 43 रन व गर्वित गोयल ने नाबाद 38 रन का योगदान दिया। सेंट मेरी क्रिकेट अकैडमी के गेंदबाजों ने 30 वाइड व 6 नो बाॅल फैंकी। उन्होंने 48 अतिरिक्त रन दिए। 236 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट मेरी क्रिकेट अकैडमी नौ विकेट पर 93 रन ही बना पाई। जसप्रीत व जैद चैधरी ने 15-15 रन का योगदान दिया। संभव व मनदीप सिंह ने तीन-तीन तथा यशराज पांडे ने दो विकेट लिए। संभव मैन आॅफ द मैच रहे।
Previous Post Next Post