रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
        शिव शरणम परिवार के पदाधिकारियों ने रविवार को बाबा केदारनाथ के दर्शन कर उनसे कोरोना खात्मे की प्रार्थना की। बाबा केदारनाथ के दर्शन के पश्चात संस्था के पदाधिकारी बाबा बद्रीनाथ के दर्शन के लिए रवाना हो गए। महंत विजय गिरी ने बताया कि वे तथा श्री शिव शरणम परिवार के सेवादार अजय चोपड़ा, हिमांशु पराशर व पप्पू के साथ कोरोना खात्मे व विश्व कल्याण की कामना से केदारनाथ व भगवान बद्रीनाथ के दर्शन के लिए आए हैं। बाबा केदारनाथ के बाद भगवान बद्रीनाथ के दर्शन कर उनसे कोरोना के जल्द खात्मे व सभी को स्वस्थ रखने की मनौती मांगी जाएगी। 

भगवान बद्रीनाथ के दर्शन कर सभी अपने शहर पटेलनगर सैकंड के बी ब्लाॅक में श्री शिव मंदिर पहुंचेंगे और भगवान शिव की पूजा-.अर्चना करेंगे। उनसे भी विश्व कल्याण की कामना की जाएगी।
Previous Post Next Post