फाइल फोटो

रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
        राजनगर एक्सटेंशन स्थित वीवीआईपी एड्रेस सोसायटी में जयंती होजरी में रविवार सुबह अचानक आग लग गई। जिससे उसमें रखा करीब 33 लाख रूपये का सामान जल गया। सूचना मिलने पर जब तक फायर ब्रिगेड की गाडी पहुंची तो सोसायटी में लगे फायर फाइटिंग सिस्टम से आग पर काबू पा लिया गया था। दुकान का शटर खोलने के दौरान मालिक के हाथ-पैर जल गए। जिन्हेंं यशोदा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुटटी दे दी गई। फायर बिग्रेड कर्मी ने बताया कि आग शार्ट सॢकट के कारण लगी है। 
राजनगर एक्सटेंशन स्थित वीवीआईपी एड्रेस सोसायटी के क्यू 1205 में अनिता बंसल अपने परिवार के साथ रहती है। उन्होंने सोसायटी के एच ब्लाक में ग्राउंड फ्लोर में स्थित एच-3 में जयंती होजरी के नाम से दुकान खोल रखी है। रविवार सुबह अनिता बंसल के पति संजय बंसल करीब साढ़े आठ बजे दुकान खोलने पहुंचे। उन्होंने जैसे ही दुकान का शटर उठाया तो अंदर से अचानक आग निकलने से उनके हाथ-पैर जल गए। दुकान के अंदर आग लगी हुई थी। उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड व सोसायटी में रहने वाले लोगों को सूचना दी। जिससे वहां काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए और सोसायटी में दुकान के बाहर ही लगे फायर फाइटिंग सिस्टम से पानी डालकर आग पर काबू पाया। इसी दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक आग बुझ चुकी थी। हाथ-पैर जलने से संजय बंसल को परिजनों ने यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हेंंं छुट्टी दे दी गई। अनिता बंसल ने बताया कि दिवाली व करवाचौथ की तैयारी को लेकर दुकान में करीब 33 से 40 लाख रूपये का सामान भरा हुआ था। कपड़ों के अलावा, एसी, फर्नीचर व अन्य सारा सामान जल गया। उनका कहना है कि आग लगने का कारण शार्ट सॢकट बताया जा रहा है।
Previous Post Next Post