प्रेस वार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते अनिल सिंह


◼️आरसी जारी होने के बाद भी प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई
 
◼️खरीदारों ने  बिल्डर पर ठगी करने का आरोप लगाया है


रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        पैसे देने के 8 साल बाद भी रैड एप्पल प्रोजेक्ट में फ्लैट नहीं मिलने पर खरीदारो में आक्रोश है। खरीदार कई बार डीएम और पुलिस से शिकायत कर चुके हैं फिर भी बिल्डर के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि इसके बावजूद बिल्डर न तो फ्लैट दे रहा है और न पैसे लौटा रहा है।
रविवार को फ्लैट खरीदारों ने  बिल्डर पर ठगी करने का आरोप लगाते हुए अनिल सिंह, विष्णु शंकर, जगपाल सिंह, अभिषेक मोहन, देवेश पाठक सहित एक दर्जन से अधिक खरीदारों ने प्रेस वार्ता के माध्यम से कहा कि आइडिया प्राइवेट लिमिटेड बिल्डर कंपनी ने साल 2012 से प्रोजेक्ट बनाना शुरू किया था। खरीदारों ने फ्लैट खरीदने के लिए बैंक से ऋण लिया था। खरीदारों को साल 2016 तक फ्लैट तैयार कर कब्जा देना था। बिल्डर ने केवल बिल्डिग बनाकर छोड़ दी है। अबतक उन्हें फ्लैट नहीं मिला है और न पैसे वापस मिल रहे हैं। बैंक में उन्हें हर माह ईएमआइ जमा करनी पड़ रही है। विजय तंवर नाम शख्स ने भी इस प्रोजेक्ट में फ्लैट खरीदा था। विजय ने बताया कि उसने फ्लैट के 20 लाख रुपये दे दिए हैं, लेकिन बिल्डर ने चोरी से उसके फ्लैट को दूसरे व्यक्ति को बेच दिया है। बिल्डर ने जीडीए के पैसे भी जमा नहीं किए हैं, जिस वजह से जीडीए ने प्रोजेक्ट पर सील लगा दी है। रेरा की आरसी जारी होने के बाद भी प्रशासन और बैंकों ने बिल्डर के खिलाफ कोई भी कार्रवाई ना करने का आरोप भी खरीदारों ने लगाया। खरीदारों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सुनवाई नहीं होती है तो जल्द ही सभी 400 खरीदार लखनऊ में मुख्यमंत्री के पास जाकर पूरे प्रकरण की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग करेंगे।
Previous Post Next Post