रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
       उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल युवा प्रदेश उपाध्यक्ष राजू छाबडा ने बताया कि सरकार द्वारा सप्ताहिक बंदी निर्धारित की गई है इसका हम सब व्यापारी विरोध करते हैं सरकार मध्यम वर्ग के व्यापारी के साथ भेदभाव करती हैं क्योंकि दीपावली जैसे पवित्र त्यौहार पर इलेक्ट्रॉनिक सामान सजावट का सामान क्रोकरी कपड़े व्यापार में काफी उठान होता है और सरकार रविवार और मंगलवार को सप्ताह की बंदी जो निर्धारित की है वह गलत है क्योंकि ऑनलाइन शॉपिंग बड़े-बड़े मार्ट और ब्रांडेड शोरूम का संचालन पूरे 7 दिन चलता है जैसा कि आपको पता है महिलाओं के लिए साल में सबसे बड़ा त्यौहार करवा चौथ का होता है इस त्यौहार से 1 दिन पहले मंगलवार है जिन महिलाओं ने अपने कपड़े सिलवाने के लिए दे रखे होंगे बाजार बंद होने की वजह से वह अपने इस पवित्र त्यौहार पर कितना परेशान होंगी उसके साथ-साथ व्यापारी भी कितना परेशान होगा महिलाएं करवा चौथ से 1 दिन पहले मेहंदी लगवाती हैं बाजार से अपने श्रृंगार का सामान खरीदती हैं और सरकार द्वारा कोई राहत प्रदान नहीं करी जा रही है मेरा सरकार से निवेदन है केवल 14 नवंबर तक दो ही मंगलवार होंगे उन्हें खोलने का आदेश पारित करें अगर सरकार आदेश पारित नहीं करती तो शहर में हम व्यापारी भाइयों को एकत्र होकर प्रशासन द्वारा शहर के मॉल और ब्रांडेड शोरूमओं को भी बंद करवाना चाहिए
Previous Post Next Post