हत्यारा मनोज गिरफ्तार


रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
     नवनिर्मित थाना मधुबन बापूधाम में बने टावर E -14/16 B  में एक महिला के शव की सूचना पुलिस को दी गई जिसकी पहचान सोनिया w/o रिंकु चौहान  के तौर पर की गयी । सूचना मिलते ही मौक़े पर फोरेंसिक्स टीम द्वारा सभी साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी साथ ही साथ उच्च अधिकारियों द्वारा भी मौक़ा के मुआयना कर उचित दिशा निर्देश दिए गए । जिसके बाद मृतका सोनिया के पति द्वारा थाने पर एक तहरीर दी गयी जिसमें उसने बताया की वह पिछले एक वर्षों से पारिवारिक अनबन के कारण अपनी बीवी से अलग रह रहा था और उसकी बीवी सोनिया टेलरिंग का काम करती थी और बापूधाम स्थित अपने फ़्लैट में अकेले रह कर टेलरिंग का काम करती थी और उसके साथ मनोज कुमार निवासी मोदीनगर भी काम करता था और उसे शक है कि मनोज ने ही उसकी पत्नी सोनिया की हत्या की है। हत्यारे मनोज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
Previous Post Next Post