रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
       महापौर आशा शर्मा एवं नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर द्वारा बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्या के साथ बैठक की जिसमे यह निर्णय लिया गया कि अब सभी नगर निगम बलिका विद्यालयो काे रेनोवेट किया जाएगा जिससे स्कूल अच्छे ओर सुन्दर दिखाई दे और इसी के साथ नई तकनीक से शिक्षा दी जाएगी, अभी भी ऑनलाइन क्लास चल रही हैं लेकिन अब नई शिक्षा प्रणाली का प्रयोग करेंगे स्मार्ट क्लास होगी, ऐसे ही  शिक्षिका ट्रैंड की जाएंगी, कंप्यूटर लैब नहीं अब टैब लैब के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जाएगा, स्कूल मे टेक्नोलॉजी भी बढ़ाई जाएगी, शिक्षिकाओं को तैयार किया जाएगा ताकि वह भी नई तकनीक के साथ कार्य कर सकें। 

एक एप्प भी बनाई जाएगी जिसकी माध्यम से बच्चों का डाटा ग्रहण किया जा सकेगा यह एप्प केवल स्कूल की प्रधानाचार्य के पास लॉगिन होगी इसके चलते बच्चों की रिजल्ट ,उनकी अटेंडेंस, एवं संपूर्ण जानकारी मिल सकेगी एवं किस बच्चे के कम नंबर है और पढ़ाई में कमजोर हे यह पता चल सकेगा, साथ ही स्मार्टफोन वाले बच्चों की सूची तैयार की जाएगी और उनको उस एप्प से जोड़ा जाएगा, यह प्रणाली में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के छात्रों के जोड़ा जाएगा।

इस दौरान महापौर ने बताया स्कूल में सभी बच्चियों के पढ़ने की सुविधा अच्छी होनी चाहिए कही न कहीं बच्चियों को आगे बढ़ाना है ताकि भविष्य में आगे बढ़कर गाजियाबाद नगर निगम के बालिका विद्यालय का नाम देश विदेश में रोशन करे और  हमारे स्कूल की बच्चियों में टैलेंट की कमी नहीं है बस बाहर निकालने की जरूरत है सभी प्रधानाचार्य उत्साह के साथ  बच्चियां अच्छे मुकाम पर पहुंचना चाहती हैं और हम सभी को मिलकर उन्हें उस मुकाम पर पहुंचना है जहां वो जाना चाहती हैं मै और मेरे सभी अधिकारी स्कूल के सभी कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इस दौरान अपर नगर आयुक्त राज नारायण पांडे जी उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post