रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- 
      वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा मंगलवार को थाना कविनगर पर महिला हैल्प डैस्क का निरीक्षण किया गया।  हैल्पडैस्क पर उपलब्ध शिकायत रजिस्टर , शिकायतकर्ताओं को दी जाने वाली पर्चियों , फीडबैक आदि का निरीक्षण किया गया।
इसी क्रम में एसएसपी द्वारा सभी थानों पर स्थित महिला हेल्प डेस्क के लिए मिशन शक्ति के तहत  10 लैपटॉप व 9 डैस्कटॉप (कुल 19 अत्याधुनिक लैपटॉप व डैस्कटॉप)  का वितरण किया गया है ताकि  थानों पर आने वाली महिलाओं सम्बन्धित शिकायतों  का अपडेशन वा कंप्यूटरीकृत अभिलेखीकरण सुचारू रूप से  किया जा सके । 
एसएसपी द्वारा विभिन्न थानों में हेल्पडेस्क का सुचारु संचालन करने वाली महिला ऑपरेटरों से वितरित किए गए उपरोक्त लैपटॉप/ डेस्कटॉप का प्रयोग प्रिंटिंग आदि कार्य और डेटाबेस के आधार पर तत्काल फीडबैक लेने के लिए उपयोग करने हेतु आदेशित किया गया , वहीं सभी पुलिसकर्मियों का हौसला अफजाई भी की
Previous Post Next Post