रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा स्वयं कानून एवम् शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बैंक, मुख्य बाजारों, चौराहों, सर्राफा मार्केट, व्यापारिक प्रतिष्ठान, संवेदनशील स्थानों आदि के आसपास पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग एवम् पुलिस प्रबंध का जायजा लिया गया।
चेकिंग के दौरान विशेषकर बैंकों में हूटर, सायरन/अलार्म, सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा गार्ड एवं अन्य सुरक्षा संबंधी संसाधनों का निरीक्षण कर जायजा लिया एवं मौजूद बैंक अधिकारियों से सुरक्षा बंदोबस्त के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान संबंधित क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी मौजूद रहे।
एसएसपी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों को शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराध की रोकथाम हेतु बैंक सर्राफा बाजार व्यापारिक प्रतिष्ठान आदि के आस पास विशेष सतर्कता बरतने, संदिग्धों की निगरानी/ प्रभावी चेकिंग करने व शासन के निर्देशानुसार #covid _19 के दृष्टिगत नियमों का पालन कराने हेतु लगातार चेकिंग करने तथा नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
Previous Post Next Post