रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
        सात महीने के बाद सिल्वर लाईन प्रैस्टीज स्कूल सोमवार से खुल गया। पहले दिन कक्षा 12 के 18 बच्चे स्कूल में पढाई करने के लिए पहुंचे। इस दौरान सरकारी गाइडलाइन का पालन किया गया। स्कूल के चेयरमैन सुभाष जैन ने बताया कि कक्षा नौ से कक्षा 12 तक के बच्चों के लिए स्कूल वैसे तो 19 अक्टूबर से ही खुल गए थे, मगर स्कूल प्रशासन ने दशहरा व ईद पर्व के अवकाश के बाद स्कूल खोलने का निर्णय लिया था। इसी के चलते सोमवार से स्कूल खुला। 

पहले दिन कक्षा 12 के साइंस के बच्चों को बुलाया गया था। 18 बच्चे स्कूल पहुंचे। सभी बच्चों ने मास्क लगाए और सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी किया। थर्मल स्क्रीनिंग व टेम्परेचर स्क्रीनिंग के बाद ही बच्चों को स्कूल में प्रवेश करने दिया गया। सात महीने बाद अपने साथियों को सामने पाकर बच्चे बहुत खुश हुए। कई अभिभावक स्कूल द्वारा कोरोना से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं को देखने पहुंचे और अपनी संतुष्टिी जाहिर की।
Previous Post Next Post