रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
        बाल भवन क्रिकेट अकैडमी को सेमीफाइनल में 23 रन से मात देकर बाल भारती अकैडमी ने पहले विंटर कप टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर 14 के फाइनल में प्रवेश कर लिया। सेमीफाइनल में बाल भारती अकैडमी ने 143 रन बनाए। इसके जवाब में बाल भवन क्रिकेट अकैडमी 120 रन ही बना पाई। गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए सेमीफाइनल में टाॅस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए बाल भारती अकैडमीे 20 वओवर में 143 रन बनाकर आउट हो गई। भव्य गोयल ने शानदार 54 रन की पारी खेली। मंदीप सिंह ने 27 रन व भव्य ने 21 रन का योगदान दिया। तनिष्क जेटली ने तीन, नींव व भविष्य ने दो-दो विकेट लिए। 144 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बाल भवन क्रिकेट अकैडमी 20 ओवर में सात विकेट पर 120 रन ही बना पाई। कप्तान साहिल सिंह ने 59 रन की पारी खेली, मगर वह भी टीम के काम नहीं। आयुष ने नाबाद 18 रन व तनिष्क ने 14 रन का योगदान दिया। भव्य गोयल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
Previous Post Next Post