रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
      रेड एप्पल रेजिडेंसी राजनगर एक्सटेंशन में पैसा जमा होने के 8 साल बाद भी फ्लैट ना मिलने पर परेशान खरीदारो ने उत्तर प्रदेश रेरा चेयरमैन से ग्रेटर नोएडा में बात कर बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया।
सोमवार को रेड एप्पल रेजिडेंसी के 15 खरीदारों उप्र रेरा चेयरमैन राजीव कुमार से मिलने गए। खरीदारो ने सेक्रेटरी राजेश कुमार त्यागी से मिलकर अपनी समस्या बताई। 
उन्होंने सारे ग्राहकों की परेशानियों को सुना आईडिया बिल्डर्स न उपरेरा के ऑर्डर का पालन कर रहा हैं, न 15 आरसी जिनका मूल्य हैं रुपए 6.5 करोड़ हैं, इस बाबत तुरंत कार्यवाही करते हुए एडीएम फाइनेंस से फोन पर बात की और तुरंत कार्यवाही करने का आदेश दिया। 
उन्होंने कहा कि वो उप्रे रेरा की तरफ से डीएम गाजियाबाद को पत्र लिखेंगे और वसूली कि कार्यवाही होगी। इस दौरान बाबू खान, चन्द्र प्रकाश गोयल, अभिषेक मोहन, नौशाद सैफी, विवेक सचदेवा, अनिल सिंह, अशोक कुमार, भास्कर दत्त, विभु शर्मा, सितेश अग्रवाल, रजनीश अग्रवाल, जगपाल सिह, अरुण भारद्वाज, सुशील कुमार मौजूद रहे ।
Previous Post Next Post