रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
     वीआर इलेविन ने बाल भारती क्रिकेट को फाइनल में तीन विकेट से मात देकर पहला विंटर टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया। फाइनल में वीआर इलेविन को बाल भारती क्रिकेट अकैडमी से 149 रन का टारगेट मिला था, जो उसने सात विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए फाइनल में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बाल भारती क्रिकेट अकैडमी ने निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट पर 148 रन का स्कोर बनाया। भव्य ने 56 गेंद पर छह चैकों की मदद से नाबाद 64 रन व भव्य गोयल ने 29 गेंद पर छह चैकों व एक छक्के की मदद से नाबाद 46 रन बनाए। पीयूष व एस कुमार ने एक-एक विकेट लिया। बीआर इलेविन ने 19ण्4 ओवर में सात विकेट पर 149 रन बनाकर रोमांचक जीत के साथ टूर्नामेंट भी जीत लिया। ओपनर नितिश सैनी ने 60 गेंद पर 11 चैकों की मदद से 70 रन बनाए और मैन आॅफ द मैच बने। अमन ने 17 रन का योगदान दिया। बाल भारती क्रिकेट अकैडमी के गेंदबाजों ने 36 अतिरिक्त रन दिए जिससे वीआर इलेविन को टारगेट को प्राप्त करने में मदद मिली। यशराज, स्पर्श व भव्य ने एक-एक विकेट लिया। चार बल्लेबाज रन आउट हुए।
Previous Post Next Post