रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
      73वां वार्षिक निरंकारी सन्त समागम पिछले 72 वर्षों की परंपराओं को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष विश्व की परिस्थिति को देखते हुए वर्चुअल रूप में आयोजित किया जाएगा जिसका शुभारंभ शनिवार दिनांक 5 दिसंबर 2020 को होने जा रहा है देश एवं विदेश की विविधता से परिपूर्ण संस्कृति एवं संप्रभुता की बहुरंगी छटा इस वर्चुअल सन्त समागम में देखने को मिलेगी
वार्षिक निरंकारी सन्त समागम की तैयारियां पूर्ण समर्पण भाव एवं सजगता के साथ, सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों (जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं) को ध्यान में रखकर ही की गई हैं समागम में सम्मिलित प्रतिभागियों द्वारा थर्मल स्कैनिंग, मास्क, सैनिटाइजेशन एवं सोशल डिस्टेंसिंग ( दो गज की दूरी मास्क है जरूरी)  के नियमों का पूर्ण रूप से पालन किया गया

इस वर्ष मुख्य विषय 'स्थिरता' पर आधारित गीत, विचार, कविताओं को प्रस्तुत किया जाएगा जिसकी रिकॉर्डिंग कुछ टीम के सदस्यों को दिल्ली में बुलाकर की गई इसके अतिरिक्त देश व विदेशों से पूर्ण रिकॉर्ड किए गए कार्यक्रमों को भी संयोजित किया गया है जिसका प्रसारण प्रसारण वर्चुअल रूप में होगा

यद्यपि यह  समागम वर्चुअल रूप में है फिर भी इसे सजीव रूप देने के लिए मिशन द्वारा दिन-रात अनथक प्रयास किए गए ताकि जब इस का प्रसारण किया जाए तो भक्तों को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रत्येक समागम जैसे ही अनुभूति प्राप्त हो और यह सब सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के दिव्य मार्गदर्शन द्वारा ही संभव हो पाया है

समागम की झलकियां:-
समागम का प्रसारण 5 दिसंबर को साय: 4:30 बजे होगा जिसमें सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज 'मानवता के नाम संदेश' (Massage to Mankind) प्रेषित करेंगे रात्रि 8:30 बजे से 9:00 बजे तक सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज अपने दिव्य  प्रवचनों द्वारा आशीर्वाद प्रदान करेंगे समागम का प्रसारण तीनों दिन मिशन की वेबसाइट पर 4:30 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक तथा संस्कार टीवी चैनल पर 5:30 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक प्रसारित किया जाएगा

सेवादल रैली:-
समागम के दूसरे दिन 6 दिसंबर को दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे तक सेवादल रैली एक मुख्य आकर्षण के रूप में मिशन की वेबसाइट पर आयोजित की जाएगी इसके अतिरिक्त संस्कार टीवी चैनल पर भी दोपहर 1:00 से 3:00 बजे तक प्रसारित की जाएगी इस रैली में भारत वर्ष तथा दूर देशों से सेवादल के भाई-बहन शारीरिक व्यायाम, खेलकूद, विभिन्न करतब तथा मिशन की सिखलाई पर आधारित लघु नाटिकाओं (Skits ) को कार्यक्रम के रूप में दर्शायेंगे यह रैली सतगुरु माता जी के आशीष वचनों से संपन्न होगी
इसी दिन साए 4:30 बजे से सत्संग कार्यक्रम आयोजित होगा और रात्रि 8:30 बजे से 9:00 बजे तक सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज अपने दिव्य प्रवचनों  द्वारा समस्त संतो को आशीर्वाद प्रदान करेंगे

बहुभाषी कवि दरबार:-
समागम के तीसरे दिन 7 दिसंबर को सांय 4:30 बजे से रात्रि 8:30 बजे तक सत्संग कार्यक्रम होगा जिसका मुख्य आकर्षण एक बहुभाषी कवि सम्मेलन होगा जिसमें मुख्य शीर्षक 'स्थिर से नाता जोड़ के मन का, जीवन को हम सहज बनाएं'  इस विषय पर विश्व भर के कवि सज्जन विभिन्न भाषाओं में अपने शुभ भावों को कविताओं के माध्यम द्वारा प्रस्तुत करेंगे समागम का समापन रात्रि 8:30 से 9:00 बजे तक सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज  के दिव्य प्रवचनों द्वारा होगा

निरंकारी प्रदर्शनी:-
मिशन के इतिहास एवं विचारधाराओं को विभिन्न चित्रों एवं चल चित्रों के माध्यम से दर्शाने वाली 'निरंकारी प्रदर्शनी' एवं 'बाल प्रदर्शनी' सभी भक्तों को आकर्षित करेगी इस वर्चुअल रूप में यह प्रदर्शनी समागम के कुछ दिन पूर्व ही मिशन की वेबसाइट पर दर्शाई जाएगी जिसका लाभ विश्व भर के समस्त श्रद्धालु भक्तों एवं प्रभु प्रेमी जन उठा  पाएंगे
सन्त समागम का मुख्य उद्देश्य सत्य, प्रेम एवं एकत्व पर आधारित शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व से युक्त मानव समाज का निर्माण करना एवं अपने स्वभाव में स्थिरता को अपनाकर जीवन को सहज व सरल बनाना है

सुखजिंदर संधू 
मीडिया सहायक 
सन्त निरंकारी मंडल 
ब्रांच गाजियाबाद
Previous Post Next Post