रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
      वर्ल्ड ऑफ़ विजडम ने 28 दिसंबर को अपनी दिसंबर माह की मासिक पत्रिका के साथ अपनी वेबसाइट www.worldofwisdom.co.in का उद्घाटन किया। अब ये संस्था एक रजिस्टर्ड संस्था है। जिसके संस्थापक और अध्यक्ष डॉ अजय कुमार है, उपाध्यक्ष  आशीष माथुर, सचिव और कोर्स डायरेक्टर मोनिका कौशल तथा कोषाध्यक्ष सुरिंदर मोहन कौशल है। इस अवसर पर  प्रस्तुत कार्यक्रम में स्वर सागर ग्रुप की कलाकार अनंया तोमर ने अपनी सुरीली आवाज़ से सबका मन मोह लिया तथा माधव मल्होत्रा की प्रस्तुति को दर्शको ने खूब सराहा। साथ ही अगर्त्ता वर्मा ने वायलन पर अपना वादन प्रस्तुत किया । सुनीता बेगम और सुनील गोस्वामी ने नये- पुराने गीत सुनाये। इस अवसर पर स्वर सागर ग्रुप के डायरेक्टर गौरव शर्मा और निवेदिता शर्मा शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन महिमा माथुर ने किया। इस अवसर पर  प्रश्नोत्तरी और तम्बोला  का आयोजन भी किया गया जिसे लोगो ने खूब सराहा। यह ग्रुप रोज़ रात को आनलाइन फ्री रेकी हीलिंग करता है तथा 1 जनवरी से यह ग्रुप शाम को भी अपना रेकी और मैडिटेशन का सेशन शुरू करने जा रहा जिसमे 5 दिन फ्री हीलिंग की जाएगी। जो लोग जो इस अवसर का लाभ उठाना चाहते है वह डॉ. अजय कुमार  से उनके मोबाइल नं. 9810747142  पर संंपर्क कर सकते है।
Previous Post Next Post